img-fluid

मंत्री बनने के बाद रामनिवास रावत ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

July 08, 2024

भोपाल: मंत्री रामनिवास रावत (Minister Ramniwas Rawat) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) को भेजा है. बता दें कि रामनिवास रावत ने आज ही मंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. विधायक पद से इस्तीफा न देने को लेकर उन पर लगातार सवाल उठ रहे थे.

बता दें कि सोमवार 8 जुलाई को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली बार मोहन कैबिनेट का विस्तार (Mohan Cabinet Expansion) हुआ है. मोहन मंत्रिमंडल में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से छह बार विधायक रह चुके रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने मंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे. बता दें कि रावत मोहन सरकार के 31वें मंत्री बने.


रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह 6वीं बार विधायक चुने गए हैं, पहली बार ये 1990 में विधायक बने थे, ये दो बार मुरैना संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं, इस बार उन्होंने चुनाव में भाजपा के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा को हराया था. रावत कांग्रेस में अहम पदो पर रह चुके हैं, वह दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री थे.

रामनिवास रावत कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं इनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से लगातार कायास लगाया जा रहा था कि इन्हें मंत्री बनाया जा सकता है. बता दें कि इनकी गिनती ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में भी होती है. चर्चा थी कि ओबीसी नेता के तौर पर राज्य की राजनीति में अपनी पकड़ बनाने वाले रावत ने कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी और विधानसभा में विपक्ष का नेता न बनाए जाने के बाद भाजपा का दामन थामा था.

Share:

जय शाह को ICC में मिलेगा अहम पद, 3 एसोसिएट निदेशक के लिए मैदान में 11 दावेदार

Mon Jul 8 , 2024
नई दिल्ली। ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का वार्षिक सम्मेलन इस महीने के अंत में कोलंबो में आयोजित होगा। इस बार वार्षिक सम्मेलन में अध्यक्ष पद पर चुनाव (Election to the presidency at the annual conference) नहीं होगा। 19 से 22 जुलाई तक चलने वाले वार्षिक सम्मेलन में 3 एसोसिएट सदस्य निदेशक का चुनाव (Election of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved