img-fluid

‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बाद महाराष्ट्र में हिंदू संगठनों का बड़ा अभियान, भाजपा को होगा फायदा

November 10, 2024

मुंबई। महाराष्ट्र में हिंदू वोट को लेकर महायुती और महा विकास अगाड़ी गठबंधन (Maha Vikas Aghadi alliance) के घटक दलों में जमकर होड़ मची हुई है। एक तरफ बीजेपी हिंदुओं के हितैषी होने का दावा करती है तो दूसरी तरफ शिवसेना (UBT) भी इसी बुनियाद पर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के लिए आरएसएस और उसके साथी करीब 65 संगठन जमीन पर काम कर रहे हैं। इन संगठनों ने मिलकर ‘सजग रहो’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के जरिए ना केवल बीजेपी की मदद करने का प्रयास हो रहा है बल्कि हिंदुओं को एकत्रित करने के नाम पर उद्धव ठाकरे की पार्टी की जड़ें कमजोर करने की भी कोशिश हो रही ैह।



यह ‘सजग रहो’ अभियान लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हुए ‘बटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं’ नारे का ही विस्तार है। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस नारे को कई बार दोहराया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को धुले में इसी से जुड़ा नया नारा दिया। यह नारा है’एक हैं तो सेफ हैं।’
एक रिपोर्ट के मुताबिक संघ के सूत्रों ने बताया कि सजग रहो अभियान किसा के खिलाफ नहीं है बस हिंदुओं में जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए है। बीजेपी के एक सीनियर ने ता ने कहा कि अपना संदेश देने के लिए आरएसएस और उससे जुड़े करीब 65 संगठन 100 मीटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटकर वोट बैंक बनाने का काम किया जा रहा है। इसे रोकना होगा और इसमें यह अभियान बड़ी भूमिका निभाएगा।

इस अभियान में जो संगठन हिस्सा ले रहे हैं उनमें से कुछ के नाम, चाणक्य प्रतिष्ठान, मातंग साहित्य परिष्द और रणरागिनी सेवाभावी संस्था हैं। इसके अलावा संघ के सभी प्रांत, कोंकण, देवगिरी, पश्चिम महाराष्ट्र और विदर्भ में आरएसएस की शाखाएं इस अभियान का हिस्सा हैं। ये बैठकें बीजेपी के समर्थकों और अन्य वोटरों को लेकर होंगी। कई वोटर ऐसे हैं जो किसी कारणवश बीजेपी से कटे हैं। उन्हें जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इन बैठकों में बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं का मुद्दा उठाकर इसे चुनावी रंग दने की कोशिश होगी। इस कार्यक्रम को आरएसएस आधिकारिक रूप से आयोजित नहीं कर रहा है। इसे स्वयंसेवकों का कदम बताया जा रहा है।

Share:

रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे वो स्टील के होंगे या...

Sun Nov 10 , 2024
रीवा । रीवा सांसद जनार्दन मिश्र (Rewa MP Janardan Mishra) का एक बयान (Statement) वायरल हो रहा है। जनार्दन मिश्र ने रीवा के सरकारी इंजीनियरिंग कालेज (Government Engineering Colleges) में आयोजित एक कार्यक्रम (Program) में कहा कि आजकल लोग ऑनलाइन शादियां कर रहे हैं। सवाल यह कि 50 से 60 साल बाद जब ऑनलाइन बच्चे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved