img-fluid

बाहुबली के बाद अब Salaar में डबल रोल करते दिखेंगे अभिनेता प्रभास! सामने आई जानकारी

June 17, 2022


डेस्क। अभिनेता प्रभास इन दिनों केजीएफ 2 के निर्देशक प्रशांत नील के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘सालार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से अभिनेता की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे देखने के बाद फैंस के बीच ‘सालार’ को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। फिलहाल रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सालार’ में अभिनेता प्रभास डबल रोल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

दो अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे प्रभास
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानी जाए तो अभिनेता प्रभास अपनी फिल्म ‘सालार’ में दो अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे यानी उनका डबल रोल हो सकता है। इसके अलावा जानकारी है कि फिल्म की कहानी को दो अलग-अलग टाइम पीरियड में दिखाया जाएगा। दर्शकों को बाहुबली तो याद होगी ही। इस फिल्म में अभिनेता ने एक भाग में पिता अमरेंद्र बाहुबली तो दूसरे में बेटे महेंद्र बाहुबली का किरदार अदा किया है और यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही।


फिल्म की स्टार कास्ट
बात करें फिल्म ‘सालार’ की तो जानकारी के मुताबिक, यह एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें अभिनेता प्रभास के अपोजिट अभिनेत्री श्रुति हासन नजर आने वाली हैं। वह फिल्म में प्रभास की प्रेमिका रुचि का किरदार निभाती दिखेंगी।

फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म का निर्देशन ‘केजीएफ 2’ का निर्देशन करने वाले निर्देशक प्रशांत नील कर रहे हैं, इसलिए यह फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है, और दर्शकों को भी फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं। मेकर्स ‘सालार’ को 2023 तक रिलीज कर सकते हैं।

Share:

पहली बार नानी के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती

Fri Jun 17 , 2022
बॉलीवुड से ग्लोबल आइकॉन बनीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आम लड़की के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वह दुनिया में अपनी काबिलियत का झंडा लहरा रही हैं. एक्ट्रेस ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी की थी और अब वह सरोगेसी के जरिए एक बच्ची […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved