img-fluid

मप्र में अगस्त के बाद सितम्बर में भी झमाझम के आसार, इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम

September 05, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में जुलाई का महीना सूखा निकलने के बाद छाई मायूसी को अगस्त में हुई व्यापक वर्षा ने चेहरे पर खुशी ला दी। अब अगस्त के बाद सितम्बर का महीना भी झमाझम की झड़ी के साथ बीतने वाला है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिलों में आगामी पांच दिनों तक अच्छी बारिश होगी। उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी शनिवार पांच सितम्बर से बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। 6 से 10 सितम्बर के बीच मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होने के आसार हैं।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीद है कि इस सप्ताह 6 से 9 सितम्बर के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश में रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, खजुराहो, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, उमरिया, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, छिंदवाड़ा में मध्यम से तेज़ बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद समेत मध्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में बैतुल, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, झाबुआ, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर में मॉनसून पूरे सप्ताह कमजोर रहेगा और अच्छी वर्षा के संकेत फिलहाल नहीं हैं। हालांकि इन भागों में इक्का दुक्का बारिश के झोंकों से इंकार नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर उत्तर-पश्चिमी भागों में अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिर सकती हैं। एजेंसी/हिस

Share:

अंडरग्राउंड हुए पंजाब के पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी

Sat Sep 5 , 2020
90 के दशक में कभी खालिस्तानी आतंकवादियों का पीछा करने वाले पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी आजकल खुद गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपते फिर रहे हैं. एक ऐसा पुलिस अधिकारी जिसकी कभी पंजाब में तूती बोलती थी आज खुद पुलिस से बचने के लिए मारा मारा फिर रहा है. अपहरण, हिरासत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved