नई दिल्ली. असम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड (Assam, Himachal, Uttarakhand) सहित उत्तर भारतीय राज्यों में तबाही मचाने के बाद अब बारिश ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में कहर ढाना शुरू कर दिया है. राज्य के मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में हो रही भीषण बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
लगातार बारिश हो रही है. सड़कें दरिया बन गई हैं. जरूरी कामों के लिए भी लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. कुल मिलाकर मानसून शुरू होने के कुछ दिनों में ही मुंबई और पुणे पानी-पानी हो गया है. मानसून की पहली में ही कुर्ला से अंधेरी और किंग सर्किल से सांताक्रूज तक मुंबई के कई इलाके डूबे गए हैं.
सरकारी और निजी सभी स्कूल रहेंगे बंद
मुंबई में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. नवी मुंबई नगर निगम ने 9 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. एनएमएमसी शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे.
अप्रिय स्थिति से बचने के लिए लिया फैसला
पुणे की बात की जाए तो सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. भारी बारिश के कारण किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है. हालांकि, इस दौरान स्कूल के कर्मचारियों को पहुंचने के लिए कहा गया है.
उत्तराखंड में भी बारिश के बाद हाल बेहाल
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. कुमाऊं से लेकर पौड़ी गढ़वाल तक बारिश होने से नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग (IMD) ने कुमाऊं के साथ चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग तक रेड अलर्ट जारी किया है. नैनीताल में बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद कैंची धाम के पास शिप्रा नदी उफान पर है. प्रशासन सैलानियों से लगातार अपील कर रहा है कि नदियों किनारे संभलकर जाएं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved