• img-fluid

    अरुणाचल के बाद अब उत्तराखंड पर चीन की नजर! LAC पर बसा रहा 400 गांव

  • May 26, 2023

    नई दिल्ली: पड़ोसी देश चीन हर दिन भारत के खिलाफ कोई ना कोई साजिश रचता रहता है. अरुणाचल प्रदेश पर तो दशकों से उसकी नज़र है ही, अब वह उत्तराखंड पर भी अपने नज़रे गड़ाए बैठा है. सूत्रों ने बताया है कि चीन उत्तराखंड सीमा से सटे अपने इलाकों में गांव बसा रहा है. ये गांव डिफेंस विलेज के नाम से जाने जाएंगे, जिनकी निगरानी चीनी सेना यानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी करेगी.

    सूत्रों के मुताबिक, हर गांव में 250 घर होंगे. बड़ी बात यह है कि ये सीमावर्ती गांव वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सिर्फ 11 किलोमीटर दूर बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा चीन एलएसी से 35 किलोमीटर 55-56 घरों वाले गांवों का निर्माण भी कर रहा है. इनकी निगरानी भी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ही करेगी. ये सभी गांव चीनी सीमा से सटे पूर्वी सेक्टर में 400 गांव बसाने वाली योजना का हिस्सा हैं.


    उत्तराखंड में नीती दर्रे के पास चीन बसा रहा कैम्प

    बता दें कि चीन के साथ पहाड़ी राज्य उत्तराखंड 350 किलोमीटर की सीमा शेयर करता है. हालांकि सीमा से लगे ज्यादातर इलाकों में आजीविका की भारी कमी है, इस वजह से यहां बाहरी प्रवास देखने को मिलता है. इससे पहले खबर आई थी कि चीन उत्तराखंड के नीती दर्रे के पास नए कैम्प बसा रहा है.

    चीन की चाल को लेकर भारतीय सेना सतर्क

    चीन की इस नई चाल को लेकर भारतीय सेना और भी ज्यादा सतर्क हो गई है. भारतीय सेना पहले से ही एलएसी की स्थिति की निगरानी कर रही है.

    Share:

    अगले महीने बदलेगी बुध की चाल, इन 5 राशि वालों को रहना होगा सावधान

    Fri May 26 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार हर ग्रह का अपना महत्व है। ग्रहों की हर चाल राशिचक्र कि सभी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 7 जून को बुध वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सभी ग्रहों में बुध को ग्रहों का राजकुमार (prince of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved