नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच आम जनता को महंगाई का डबल झटका (double blow of inflation) लगा है। अमूल के बाद पराग का दूध भी महंगा (Parag’s milk expensive) हो गया है। देश की प्रमुख एफएमसीजी डेयरी कंपनी पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर इजाफे का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी मंगलवार से लागू हो गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद गोवर्धन गोल्ड मिल्क की कीमत 48 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह गोवर्धन फ्रेश की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत दूध उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था।
पराग मिल्क ने बयान में कहा कि दूध की कीमतों में वृद्धि बिजली, पैकेजिंग, रसद और पशु चारा की लागत में बढ़ोतरी की वजह से की गई है। कंपनी के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि लगभग तीन साल के बाद दूध की कीमतों में ये बढ़ोतरी की गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved