img-fluid

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

October 15, 2022

नई दिल्ली। अमूल (Amul) के बाद मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में फुल क्रीम दूध और गाय (milk and cow) के दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। मदर डेयरी के प्रवक्ता (Mother Dairy spokesperson) ने शनिवार को बताया कि हम केवल फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का संशोधन कर रहे हैं। मूल्यवृद्धि 16 अक्तूबर 2022 से प्रभावी होगी।

इससे पहले अमूल ब्रांड (amul brand) के तहत दूग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाली जीसीएमएमएफ ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की गई है। यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है। उन्होंने कहा कि वसा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन उत्पादों की कीमतें बढ़ाई गई हैं।


जीसीएमएमएफ ने इसके पहले 17 अगस्त को भी दूध खरीद की लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अपने उत्पादों की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की थी। जीसीएमएमएफ गुजरात के बाहर दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई में भी दूध की बिक्री प्रमुख रूप से करती है। यह प्रतिदिन 150 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है। दिल्ली-एनसीआर के बाजार में करीब 40 लाख लीटर की बिक्री करती है।

Share:

कोयला खदान में विस्फोट से 28 लोगों की मौत

Sat Oct 15 , 2022
अंकारा । तुर्की के बार्टिन प्रांत में (In Bartin Province of Turkey) एक कोयला खदान में (In Coal Mine) हुए विस्फोट (Explosion) में 28 लोगों की मौत हो गई (28 People Died) और कई अन्य फंसे हुए हैं (Many Others are Stranded) । स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने शनिवार को इसकी पुष्टि की । मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved