• img-fluid

    आखिर केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ क्‍यों टल गया INDIA गठबंधन का प्रदर्शन, क्‍या है वजह

  • March 29, 2024

    नई दिल्ली: विपक्षी इंडिया गठबंधन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और चुनावी बांड मुद्दे के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा मुख्यालय के सामने होने वाला विरोध प्रदर्शन टल गया है. यह प्रदर्शन शुक्रवार दोपहर को होना था. इस प्रदर्शन के ल‍िए पुल‍िस से इंड‍िया गठबंधन को मंजूरी नहीं म‍िलना बताया जा रहा है. प्रदर्शन टलने के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज 11:30 बजे से करोल बाग में डोर टू डोर कैंपेन शुरू करेंगे.

    आज प्रस्तावित प्रदर्शन के रद्द होने पर आप नेता आतिशी ने कहा क‍ि आज इंड‍िया गठबंधन का प्रोटेस्ट होना था लेक‍िन वह टल गया है. उन्‍होंने कहा क‍ि ज‍िस तरह से ED का प्रयोग किया जा रहा है कंपनियों को धमकाने और वसूली करने के लिए हो रहा है. पूरा इंड‍िया अलायंस चूंकि 31 को होने वाली रैली में व्यस्त है और उसी रैली में हम इस मुद्दे की डिटेल में रखेंगे.

    इससे पहले इंड‍िया गठबंधन के प्रदर्शन को देखते हुए द‍िल्‍ली पुल‍िस ने भाजपा मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर कई स्तर के बैरिकेड लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस कर्मियों के अलावा, अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मध्य दिल्ली में कई स्थानों पर तैनात किया गया है, जिसमें डीडीयू मार्ग और आईटीओ क्षेत्र के आसपास के इलाके भी शामिल हैं.


    केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. केजरीवाल को एजेंसी ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उसके कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ-साथ चुनावी बॉण्ड मुद्दे पर डीडीयू मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए आप, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम और समाजवादी पार्टी समेत कुछ विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत डीडीयू मार्ग और उसके आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जो बड़ी सभाओं पर रोक लगाती है.

    आपको बता दें क‍ि इंडिया गठबंधन ने रविवार को घोषणा की थी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वह 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगा. आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा था क‍ि हम देश की मौजूदा स्थिति के विरोध में 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक भव्य रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता सक्रिय रूप से शामिल होंगे.

    दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज के साथ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राय ने कहा था क‍ि लोकतंत्र और राष्ट्र को आसन्न खतरों का सामना करना पड़ रहा है. इंडिया गठबंधन से संबंधित सभी दल इस महासमर में एकजुट होंगे. वे राष्ट्र के हितों की रक्षा और लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए रैली करेंगे.

    Share:

    गेर मार्ग पर यातायात पुलिस ने बनाए अस्थायी 10 पार्किंग स्थल, निगम का अमला रहेगा तैनात

    Fri Mar 29 , 2024
    आज सुबह निगम कमिश्नर ने अफसरों के साथ फिर पूरे गेर मार्ग का निरीक्षण किया, कई निर्देश भी दिए इंदौर। कल शहर की वर्षों पुरानी पहचान एक बार फिर अलग-अलग रंगों में नजर आएगी। इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम (Nagar Nigam) और पुलिस विभाग का पूरा अमला तैयारियों में जुटा है। गेर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved