• img-fluid

    आखिर जेल में कैदियों को क्यों दी जारी है एक जैसी यूनिफॉर्म, हम आपको इसके बारे में बताएंगे

  • July 11, 2021

     

    नई दिल्ली। आपने कई ऐसी फिल्में देखी होगी, जिसमें जेल (Jail) का सीन होगा. जेल में मौजूद लोग अक्सर सफेद और काली धारी वाली यूनिफॉर्म (uniform) में दिखते हैं. सभी ड्रेस एक जैसी होती है, जैसे वे किसी सेना (Army) या स्कूल (School) में भर्ती हों. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर जेल (Jail) में कैदियों को एक किस्म की यूनिफॉर्म क्यों दी जाती है. आज के नॉलेज पैकेज में हम आपको इसके बारे में बताएंगे…

    इतिहास से जुड़ी है कहानी
    जेल में कैदियों को यूनिफॉर्म देनी की कहानी इतिहास से जुड़ी है. बताया गया कि 18वीं सदीं में अमेरिका में ऑबर्न प्रिज़न सिस्टम आया. माना जाता है कि यहीं से आधुनिक किस्म की जेल की शुरुआत हुई. यहीं, ग्रे-ब्लैक कलर की धारीदार पोशाक भी दी गई. 


    क्यों दी जाती है ड्रेस?
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे बड़ी वजह है कि ड्रेस तय होने से अगर कोई कैदी भागेगा, तो लोग उसे पहचान लेंगे और पुलिस को बता देंगे. इसके अलावा उनके अंदर अनुशासन की भावना भरने के लिए भी ड्रेस दी जाती है. ये भी बात है कि ग्रे-ब्लैक स्ट्रिप्स को एक ‘सिंबल ऑफ शेम’ रूप में प्रस्तुत किया गया. लेकिन जब कैदियों के मानवाधिकार की बात हुई, तो सिंबल ऑफ शेम वाली बात हटा दी गई. इसके बाद करीब 19वीं सदी में काली  सफेद ड्रेस चलन में आई. 

    क्या सभी देशों में एक जैसी ड्रेस है? 
    ऐसा नहीं है कि पूरी दुनिया में भारत (India) की तरह कैदियों को सफेद और काली धारी वाली यूनिफॉर्म दी जाती है. अलग-अलग देशों में अलग-अलग किस्म की ड्रेसेज़ हैं. भारत की बात करें, तो बताया जाता है कि अंग्रेजों के समय कैदियों की मानवाधिकारी वाली बातें मानी गई. ऐसे में वहीं से ये ड्रेस चलन में आई. लेकिन सभी कैदियों को ड्रेस नहीं दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो कैदी सजा याफ्ता होते हैं, उन्हें ड्रेस दी जाती है. इसके अलावा जिन्हें हिरासत में रखा जाता है, वे सामान्य कपड़ों में ही रहते हैं. 

    Share:

    INDORE : अब नकली अफसर की असली जांच होगी, फर्जी फैसला किसने तैयार किया और जज के नाम के हस्ताक्षर किसने किए?

    Sun Jul 11 , 2021
    गिरफ्तार आईएएस संतोष वर्मा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी पुलिस, कुछ और बनेंगे आरोपी इंदौर। फर्जी फैसला तैयार कर आईएएस (IAS) बने संतोष वर्मा ( Santosh Verma) को पुलिस (Police) ने कल रात गिरफ्तार ( Arrested) कर लिया। अब पुलिस (Police) पता लगा रही है कि यह फैसला किसकी मदद से उसने तैयार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved