img-fluid

आखिर क्‍यों ब्‍लू टिक के लिए 660 रुपये वसूलने पर अड़े एलन मस्‍क, जानें कितनी होगी कमाई?

November 04, 2022

नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने के साथ ही एलन मस्‍क ने ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) हर महीने वसूलने का ऐलान किया है. इस घोषणा के साथ ही दुनियाभर के तमाम सेलिब्रिटी ने उनके इस फैसले की आलोचना भी शुरू कर दी. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि हमें ब्‍लू टिक की जरूरत नहीं है. बावजूद इसके मस्‍क यह कीमत वसूलने पर अड़े हुए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस रकम से मस्‍क को कितनी राहत मिलेगी और उन्‍हें हर महीने कितने रुपये जुटाने में मदद मिल सकती है.

मस्‍क अमूमन अपनी दूरदर्शी सोच और सटीक फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन फिलहाल ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन अपने आक्रामक फैसलों को लेकर निशाने पर आ गए हैं. कई यूजर ने मस्‍क को ट्विटर छोड़ने की भी धमकी दे डाली है. उनकी आपत्ति ब्‍लू टिक के लिए हर महीने वसूले जाने वाले 660 रुपये से है. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि ट्विटर को उन्‍हें ही भुगतान करना चाहिए, बजाए कि उनसे पैसे वसूलने के.

हर महीने 28 करोड़ रुपये की कमाई होगी
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी ट्विटर के पास करीब 4.24 लाख वेरिफाइड यूजर हैं. यानी इतने यूजर के पास ब्‍लू टिक है और अगर ये सभी यूजर अपना ब्‍लू टिक बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया कंपनी को हर महीने 660 रुपये का भुगतान करते हैं तो हर महीने करीब 34 लाख डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपये) की आमदनी होगी.

बढ़ सकती है और कमाई
विश्‍लेषकों का कहना है कि ब्‍लू टिक के लिए 660 रुपये वसूलने का फैसला गेम चेंजर साबित हो सकता है. 28 करोड़ कमाई का आंकड़ा तब है जबकि यह रकम सिर्फ ब्‍लू टिक वाले मौजूदा कर्मचारियों से वसूली जाती है, लेकिन नए नियम के तहत अब ट्विटर का ब्‍लू टिक कोई भी प्राप्‍त कर सकता है. ऐसे में पूरी संभावना है कि बड़ी संख्‍या में यूजर अपने खाते के साथ ब्‍लू टिक लगाने का शौक पूरा करना चाहेंगे, जिससे बड़ी कमाई का रास्‍ता खुल सकता है.


दूसरा सिनेरियो यह भी हो सकता है कि मौजूदा वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स ब्‍लू टिक छोड़ भी सकते हैं. जाने-माने लेखक स्‍टीफन किंग ने भी मस्‍क को ट्विटर छोड़ने की धमकी दी है, अगर उन्‍होंने ब्‍लू टिक के लिए पैसे वसूलना बंद नहीं किया तो. पहले ट्विटर की ओर से खबरें आई थीं कि ब्‍लू टिक के लिए करीब 20 डॉलर वसूला जा सकता है.

विवाद बढ़ता देख मस्‍क ने दिया लालच
ब्‍लू टिक के लिए पैसे वसूलने की बात सामने आते ही तमाम यूजर्स ने मस्‍क की खिंचाई शुरू कर दी. विवाद और आलोचना बढ़ती देख मस्‍क ने दखल देते हुए कहा कि 8 डॉलर में यूजर को और भी कई सुविधाएं दी हैं. इसके एवज में यूजर को रिप्‍लाई और सर्च में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा स्‍पैम खाते को पहचानने में भी मदद मिलेगी और ब्‍लू टिक वाले यूजर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्‍ट कर सकेंगे.

13 साल पहले शुरू हुआ था ब्‍लू टिक
ट्विटर पर वेरिफिकेशन और ब्‍लू टिक का खेल साल 2009 में शुरू हुआ था. पहले इसे अधिकारियों, एजेंसियों, कलाकारों, एथलीटों व अन्‍य प्रसिद्ध हस्तियों को ही उपलब्‍ध कराया जाता था, ताकि इन लोगों का फर्जी अकाउंट बनाने वालों पर रोक लगाई जा सके. हालांकि, कई बार यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया विवादों में रही है. अब मस्‍क भी यही कह रहे हैं कि ब्‍लू टिक के जरिये स्‍पैम खातों पर रोक लगाई जा सकेगी.

आखिर क्‍यों पैसे वसूल रहे मस्‍क
इस बाबत एक्‍सपर्ट का कहना है कि ट्विटर को खरीदने में मस्‍क एक तरह से वित्‍तीय संकट में घिर गए हैं. उन्‍हें 44 अरब डॉलर की संपत्ति जुटाने के लिए बैंकों से मोटा कर्ज भी लेना पड़ा है. यही कारण है कि मस्‍क लगातार ट्विटर पर अपनी लागत घटाने की कोशिशें कर रहे हैं. एक आंकड़े के मु‍ताबिक, मस्‍क को ट्विटर डील के लिए 12 अरब डॉलर का कर्ज लेना पड़ा है और इसी वित्‍तीय संकट से निकलने के लिए वे बड़े पैमाने पर छंटनी भी कर रहे हैं.

Share:

दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल प्रदूषण के चलते शनिवार से बंद रहेंगे : केजरीवाल

Fri Nov 4 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को घोषणा की कि (Announced that) दिल्ली में (In Delhi) प्रदूषण के चलते (Due to Pollution) दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल (All Primary Schools in Delhi) शनिवार से (From Saturday) आगामी आदेश तक (Till Further Orders) बंद रहेंगे (Remain Closed) । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved