तेलंगाना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि आखिर फार्महाउस मुख्यमंत्री (After all Farmhouse Chief Minister) की तेलंगाना को क्या आवश्यकता है (Why does Telangana Need) ? महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि “तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है, लेकिन केसीआर ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया । जनता के पैसों से बनाया सचिवालय, उन्होंने (केसीआर) अंधविश्वास के चलते बर्बाद कर दिया। अंधविश्वास के गुलाम हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, तेलंगाना को नहीं चाहिए फार्महाउस मुख्यमंत्री, गरीबों के गुनहगार हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, 3 दिसंबर को हारेंगे फार्महाउस मुख्यमंत्री।
मोदी ने कहा तेलंगाना के लोग केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का ऐहसास बहुत पहले हो गया था। लंबे समय से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से दोस्ती कर लें।
जब वे(केसीआर) एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी केसीआर ने यही अनुरोध किया था लेकिन भाजपा कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती। जब से भाजपा ने केसीआर को मना किया है तब से बीआरस बौखलाई हुई है। बीआरस अब मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। बीआरस जानती है कि मोदी कभी बीआरस को भाजपा के आस-पास फटकने नहीं देंगे। ये गारंटी भी मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved