• img-fluid

    आखिर मान गए किसान, हटे रेलवे ट्रैक से, पंजाब और जम्मू की सभी ट्रेनें चलेंगी

  • December 29, 2021


    फिरोजपुर । नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी (Darshan Mata Vaishno Devi) के दर्शन का प्लान बनाए बैठे रेल यात्रियों (Rail Passengers ) के लिए बेहद राहत की खबर है। पंजाब के फिरोजपुर रेल मंडल (Punjab Firozpur Rail Division) में किसान ( Kisan) रेलवे ट्रैक (Railway Track)से हट गए हैं। अब रेलवे (Railway) ने पंजाब और जम्मू (Punjab-Jammu) की सभी निरस्त ट्रेनों को बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार से सभी ट्रेनें निर्धारित मार्ग (All Trains Scheduled Route) पर चलेंगी।

    मजदूरों और किसानों के कर्ज माफी को लेकर किसान संगठन 20 दिसंबर से पंजाब सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे थे। इससे देशभर की 247 ट्रेनें प्रभावित थीं। रोजाना हजारों रेलयात्रियों को परेशानी हो रही थीं। दो महीने पहले से वैष्णो देवी जाने का आरक्षण कराने वाले यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त करवा दिए थे।


    इससे रेलवे को भी करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। इसके अलावा पंजाब रूट की काफी ट्रेनें निर्धारित गंतव्य से पहले ही जालंधर, लुधियाना और ब्यास स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त कर रही थीं। यात्रियों को इससे आगे जाने के लिए सड़क परिवहन का सहारा लेना पड़ रहा था। अब किसानों के ट्रैक से हटने के बाद ये सभी समस्याएं खत्म हो गई हैं। रेलवे की ओर से मंगलवार को एक पत्र जारी कर किसानों के ट्रैक से हटने की जानकारी दी गई है।

    सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक खाली करने की जानकारी मिली है। जोनल मुख्यालय की ओर से बुधवार से ट्रेनों के संचालन के लिए पत्र जारी कर दिया गया है।

    मुरादाबाद मंडल की जो ट्रेनें प्रभावित थीं उनमें 14649-50 सरयू-यमुना एक्सप्रेस, 12317-18 अकाल तख्त एक्सप्रेस, 15531-32 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 04651-52 अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस, 13307-08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 14609 हेमकुंड एक्सप्रेस, 14631 अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22445 अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस थीं ।

    Share:

    अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 मापी गई

    Wed Dec 29 , 2021
    नई दिल्‍ली । पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार (Port Blair, Andaman and Nicobar) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह करीब 5:30 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र द्वीप से 165 किमी दक्षिण पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved