img-fluid

आखिर सिंधिया समर्थकों को मिले महत्वपूर्ण विभाग

July 13, 2020

 – 12वें दिन मुख्यमंत्री ने किया विभागों का बंटवारा
भोपाल। आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों के लिए महत्वपूर्ण विभाग लेने में सफल हो गए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 28 नए मंत्रियों की शपथ के 12वें दिन आज सुबह सभी मंत्रियों को विभागों का वितरण कर दिया। प्रदेश के भारी-भरकम मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वापस लिया गया है। हालांकि इसके बदले में उन्हें जेल, संसदीय कार्य और विधि सौंपकर वजन यथावत रखने का प्रयास किया गया है।
कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों के लिए राजस्व, परिवहन, जल संसाधन, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ऊर्जा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पीएचई जैसे महत्वपूर्ण विभाग लेने में सफल हो गए। जनसंपर्क विभाग को लेकर नरोत्तम मिश्रा की दावेदारी सामने आ रही थी। मुख्यमंत्री अपने सबसे चहेते मंत्री भूपेन्द्रसिंह को नगरीय विकास एवं आवास एवं जगदीश देवड़ा को वाणिज्यिककर, वित्त जैसे भारी-भरकम विभाग देने में सफल रहे।

– किसको क्या मिला
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान-सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन एवं अन्य ऐसे समस्त विभाग, जो किसी अन्य मंत्री को न सौंपे गए हों।
नरोत्तम मिश्रा-गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि
गोपाल भार्गव-लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग
तुलसी सिलावट-जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग
विजय शाह-वन
जगदीश देवड़ा-वाणिज्यिकर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी
बिसाहूलाल सिंह-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण
यशोधराराजे सिंधिया-खेल एवं युवक कल्याण, तकनीकी शिक्षा
भूपेन्द्रसिंह-नगरीय विकास, आवास
कुमारी मीना सिंह-आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण
कमल पटेल- कृषि विकास
एंदलसिंह कंसाना-पीएचई
गोविन्द राजपूत-राजस्व, परिवहन
बृजेन्द्र राजपूत-खनिज साधन, श्रम
विश्वास सारंग-चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास
इमरतीदेवी-महिला एवं बाल विकास
डॉ. प्रभुराम चौधरी-लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
महेन्द्रसिंह सिसौदिया-पंचायत एवं ग्रामीण विकास
प्रद्युम्न सिंह तोमर-ऊर्जा
प्रेमसिंह पटेल-पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण
ओमप्रकाश सकलेचा-सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान, प्रौद्योगिकी
उषा ठाकुर-पर्यटन, संस्कृति
अरविंद भदौरिया-सहकारिता
डॉ. मोहन यादव-उच्च शिक्षा
हरदीपसिंह डंग-नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण
राजवर्धनसिंह-औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन

राज्यमंत्री
भारतसिंह कुशवाह-उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, नर्मदा घाटी विकास
इंदरसिंह परमार-स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन
रामखेलावन पटेल-पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास
रामकिशोर कांवरे-आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन
बृजेन्द्रसिंह यादव-लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी
गिरिराज दंडोतिया-किसान कल्याण एवं कृषि विकास।

Share:

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को भारी पड़ा तेज स्पीड नेट देने का वादा, ट्राई ने ऐसे दिया झटका

Mon Jul 13 , 2020
नई दिल्ली. टेलिकॉम कंपनियां अक्सर ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान लेकर आती रहती हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ऐसा ही एक प्लान अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई थी। जिसके तहत वो उन्हें तेज स्पीड इंटरनेट देने का वादा कर रही थी। लेकिन जब दूरसंचार नियामक ट्राई को इस बात का पता चला तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved