img-fluid

आखिरकार भोपाल की तरह पुरानी कार्यकारिणी की इंदौर में भी ट्रेनिंग

December 17, 2021

  • नहीं घोषित कर पाए दोनों अध्यक्ष कार्यकारिणी, पुराने सदस्यों को ही बुलाया

इंदौर। आखिरकार भोपाल (Bhopal) की तरह इंदौर (Indore) में भी पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों (members) के साथ ही भाजपा (BJP) की तीन दिवसीय बैठक (three day meeting) होने वाली है, जिसमें प्रशिक्षण वर्ग (training class) भी होना है। जिले और नगर के अध्यक्ष दोनों ही अपनी-अपनी कार्यकारिणी पर अंतिम निर्णय (Final judgment) नहीं ले सके, लेकिन प्रशिक्षण के लिए जिन लोगों की सूची तैयार की गई है, उसमें कुछ ऐसे नाम हैं, जो नई कार्यकारिणी में लिए जा सकेंगे। व्यवस्था संभालने के बहाने इन्हें भी ट्रेनिंग दे दी जाएगी।


ग्रामीण क्षेत्र (rural area) की कार्यकारिणी तो निरस्त कर दी गई है, लेकिन शहर की कार्यकारिणी की बैठक 19 दिसम्बर से शुरू हो रही है। यह बैठक तीन दिन चलेगी। पहले माना जा रहा था कि नई नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों (executive board officials) को शामिल कर बैठक की जाएगी, लेकिन भोपाल (Bhopal) में जिस तरह से पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक हुई है, उससे अब यही लग रहा है कि 19 तारीख से शुरू होने वाली बैठक में पुरानी कार्यकारिणी के सदस्य ही रहेंगे।

इसको लेकर पिछले दो दिनों से तैयारी चल रही हैं। कई बार कार्यकारिणी के सुबह-शाम में घोषित होने के कयास लगाए जाते रहे, लेकिन वरिष्ठ पदाधिकारियों की घोषणा के बाद भी इंदौर (Indore) में ऐसा पेंच फंसा कि कल तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। अब सूत्रों का कहना है कि पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों को ही ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें ही बैठक में बुलाया जा रहा है। हालांकि जिस तरह से बैठक में बुलाने वालों की सूची तैयार की गई है, उसमें पुराने पदाधिकारियों को तो बुलाया ही जा रहा है, इसके साथ ही ऐसे नाम भी शामिल किए हैं, जो नई कार्यकारिणी में आ सकते हैं।

Share:

कांग्रेस नेता के 'रेप का आनंद लो' वाले बयान पर आया Jaya Bachchan का रिएक्शन

Fri Dec 17 , 2021
नई दिल्ली: कर्नाटक विधान सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार द्वारा रेप को लेकर की गई भद्दी टिप्पणी पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई हैं. रेप जैसे शब्द पर किए गए बयान की समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कड़ी निंदा की और कहा कि उनको शर्म आनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved