नई दिल्ली। इस सप्ताह सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि, अभी भी भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से ऊपर है। पिछले कई सप्ताह से सोने (Gold) की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड का रेट (Gold Rate) 60,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 को 60,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ।
हफ्तेभर ऐसा रहा सोने का भाव
इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 60,709 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को कीमतें 60,479 रुपये पर क्लोज हुईं. बुधवार को भाव 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम, गुरुवार को रेट 60,517 और शुक्रवार को सोने के भाव 60,446 पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते कीमतों ऊपर-नीचे होती रहीं।
कितना सस्ता हुआ सोना?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 60,446 रुपये पर बंद हुई थीं। इस तरह गोल्ड की कीमतें इस सप्ताह 297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती हुई हैं। इस हफ्ते सोमवार को सोना सबसे महंगा 60,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और बुधवार को कीमतें सबसे कम 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं।
24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 20 अप्रैल को अधिकतम 60,616 रुपये रहा। वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 60,373 रुपये रहा। सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved