बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा कस्बे के पास एक भीषण बस हादसे में 27 यात्रियों की जान चली गई। यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर हुआ। यह सिटी लिंक ट्रेवल्स की एक लग्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा हुआ कि 26 लोग सीधे बस में ही जलकर राख हो गए। इस भीषण सड़क हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के लिए सदमे जैसी है। बुलढाणा के एसपी सुनील कडासेन ने बताया कि बस में कुल 33 लोग सवार थे। इनमें से 3 मासूमों समेत 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस में लगी आग ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया और पलभर में सब कुछ खत्म हो गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजन को पांच- पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
आखिर कैसे हुई दुर्घटना?
यह भयंकर दुर्घटना कैसे हुई, हादसे में बचाये गए बस ड्राइवर ने खुद बताई। ड्राइवर के मुताबिक पहले बस का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस एक खंभे और फिर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बस में आग लग गई। इसके अलावा बस के डिवाइडर से टकराने से आगे का एक्सल भी टूट गया था। इसी बीच बस का अगला पहिया बस से अलग हो गया, तभी आग लग गई। जैसे ही बस बायीं ओर पलटी, दरवाजा बंद हो गया और बाहर निकलना असंभव हो गया। इसके बाद कुछ यात्रियों ने शीशा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। जो यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले उनकी की जान बचा ली गई है। यह हादसा 1.26 मिनट बाद हुआ। बस नागपुर, वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर जा रही थी। मौके पर एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। इस घटना में बस का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. उन्होंने बताया कि टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई लग्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी, तभी रात करीब 1:30 बजे पिंपलखुटा गांव के पास बस डिवाइडर से टकराकर एक खंभे से टकरा गई। इससे आग लग गई। पुलिस ने कहा कि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल के रहने वाले थे। पुलिस तंत्र का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट के अलावा कोई विकल्प नहीं है। चूंकि यह बस नागपुर से रवाना हुई थी, इसलिए पुलिस तंत्र और प्रशासन निजी बस बुकिंग प्वाइंट से कार्यालय से मृतक का नाम जानने का प्रयास कर रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार यात्रियों से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि उनके मोबाइल फोन भी जल गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved