• img-fluid

    अल जवाहिरी के बाद अब अमेरिकी के निशाने पर कौन?

  • August 04, 2022

    वाशिंगटन। दुनिया के सबसे खतरनाक 0के मारे जाने की तालिबान (terrorist leader Ayman-al-Zawahiri) ने भी पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही उसने अमेरिका (America) की ओर से काबुल में ड्रोन अटैक कर जवाहिरी को मार गिराने की निंदा भी की है।

    बता दें कि 71 साल के जवाहिरी पर हेलफायर मिसाइलों से हमला किया गया। हक्कानी नेटवर्क के सहयोग से जवाहिरी का परिवार पिछले साल इस घर में तब रहने पहुंचा था, जब तालिबान ने अफगानिस्तान की हुकूमत अपने हाथों में ले ली थी।। बाद में लादेन के बाद जवाहिरी ने अलकायदा को फिर से संगठित करने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब सवाल उठता है कि लादेन और जवाहिरी के बाद अलकायदा की कमान कौन संभालेगा. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक कई नाम अलकायदा का चीफ बनने की रेस में है।


    आतंकियों की लिस्ट
    वहीं अब माना जा रहा है कि जवाहिरी के मारे जाने के बाद सवाल उठ रहे है कि अमेरिका की हिटलिस्‍ट में अब कौन है। जिसे अमेरिका अभी से प्‍लान बनाने लगा है। अभी भी दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

    जवाहिरी दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था और 11 सितंबर, 2001 के हमलों का मास्टरमाइंड था जो शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले में मारा गया है जवाहिरी ने ओसामा बिन लादेन के निजी चिकित्सक के रूप में भी काम किया!

    अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने दावा किया था, ‘शेरपुर में एक घर पर रॉकेट से अटैक हुआ था। घर खाली था इसलिए किसी की मौत नहीं हुई थी।’ बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज टीवी पर अपने संबोधन में बताया था कि अलकायदा के चीफ अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अब न्याय हो गया है।

    गौरतलब है कि 11 सितंबर 2001 को हुए हमले में 2977 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका पर 9/11 हमलों की साजिश अल-जवाहिरी और ओसामा बिन-लादेन ने मिलकर रची थी। ओसामा बिन-लादेन को ‘यूएस नेवी सील्स’ ने दो मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक अभियान में मार गिराया था। जवाहिरी अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन-लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा का सरगना बना था। इस पूरे ऑपरेशन के बाद सबसे पहले अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन का बयान सबसे पहले सामने आया था, जिसमें उन्‍होंने बताया था कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक घर में शनिवार शाम को 71 वर्षीय जवाहिरी को ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इंसाफ कर दिया गया है और यह आतंकवादी अब जीवित नहीं है।

    Share:

    इंडिगो ने आज फिर निरस्त की तीन शहरों की छह उड़ानें

    Thu Aug 4 , 2022
    इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो (private airlines indigo) द्वारा लगातार इंदौर से अपनी उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। आज भी कंपनी ने इंदौर से तीन शहरों की कुल छह उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इनमें इंदौर से दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलुरु (Indore to Delhi, Hyderabad and Bangalore) जाने और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved