img-fluid

अक्षय तृतीया के बाद फिर रॉकेट हुए सोने के रेट, जानिए आपके शहर में कितनी है सोने की कीमतें

May 12, 2024


इंदौर. इंटरनेशनल मार्केट (international market) में तेजी के चलते अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के बाद देश में सोना (Gold ) एक बार फिर महंगा (Costly) होने लगा है. देश के कुछ हिस्सों में सोने के रेट में 1250 रुपए तक उछाल देखने को मिला है. अक्षय तृतीया से आए इस बदलाव के बाद अगर सोना-चांदी के दाम अगर इसी तरह बढ़ते रहे तो इस बार फिर रिकॉर्ड टूटेगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आपके शहर में अब कितनी हो गई हैं सोने-चांदी की कीमतें…

आपके शहर में कितनी है सोने की कीमतें
शहर                      सोने का भाव 24 कैरेट
दिल्ली                   73510
मुंबई                      73360
चेन्नई                    73640
लखनऊ                 73510
कोलकाता               73360

इंदौर में इतना महंगा हो गया सोना
शादी ब्याह के सीजन के चलते उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर से इंदौर में सोने के भाव ने छलांग लगाई है. सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक ऐसे में आने वाले शादी के सीजन में सोना-चांदी महंगा होने का पूरा अनुमान है. इस बार सोने के भाव 1250 रुपए तक महंगे हो गए हैं. इसी के साथ सोने का रेट 72 हजार रुपए के पार पहुंच गया है. सर्राफा व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और बढ़ेंगी.

इतने हैं सोना-चांदी के भाव
इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी 72850 रुपये, वहीं 22 कैरेट सोना 69,420 रुपये 10 ग्राम है. वहीं, चांदी चौरसा नकद में 1700 रुपये उछाल के साथ 82600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. वहीं, दिल्ली में भी सोने के दाम 73 हजार के पार पहुंच गए है. सोना महंगा होने से जहां निवेशक एक तरफ खुश हैं, वहीं, इससे खरीदारी करने वाले लोगों को झटका लगा है. लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों के चलते सोना खरीदारों की पहुंच से दूर होता जा रहा है.

ऐसे चेक कर सकते हैं रेट
घर बैठे सोने का रेट पता करने के लिए, 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी.कुछ ही देर में SMS के ज़रिए रेट्स मिल जाएंगे.इसके अलावा, लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा सोने से जुड़ी हर जानकारी के लिए Digi Gold ऐप या साइट पर भी जाया जा सकता है. यहां कीमत के अलावा, एक्सपर्ट एडवाइस भी दी जाती है. खासकर उन यूज़र के लिए जो सोने में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं. यहां से अपना ऑर्डर भी बुक किया जा सकता है.

Share:

  • Ukraine Russia War: पुतिन का दावा- यूक्रेन के पांच गांवों पर रूस का कब्जा

    Sun May 12 , 2024
    मॉस्को (moscow)। Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच 26 महीने से अधिक समय से युद्ध जारी है। फिलहाल यह जंग थमती नजर नहीं आ रही है। इस बीच, रूस की सेना ने यूक्रेन में ताजा जमीनी हमले शुरू करने के बाद पांच गांवों पर कब्जा कर लिया। हालांकि, यूक्रेनी (Ukraine Russia War) अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved