img-fluid

अक्षय के बाद अब अजय देवगन का आया रिएक्‍शन, तम्‍बाकु ब्रांड के विज्ञापन पर कही ये बात…

April 21, 2022

नई दिल्‍ली। हिंदी सिनेमा के तीन बड़े सुपरस्टार का एक विज्ञापन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस विज्ञापन में शाहरुख खान(Shahrukh Khan), अजय देवगन और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के एक साथ आने पर जितनी उनकी तारीफ नहीं हो रही हैं उससे ज्यादा तीनों की आलोचना की जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा फजीहत अक्षय कुमार को झेलनी पड़ रही है।

ट्रोल्स उनके पुराने वीडियोज शेयर कर रहे हैं और उन्हें याद दिला रहे हैं कि पान मसाला (pan masala) कंपनी के लिए उन्होंने विज्ञापन कभी न करने की बात कही थी। हालांकि इस पर अक्षय कुमार माफी मांग चुके हैं और आगे से इस तरह के विज्ञापन को न करने की बात कह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ट्रोल्स उन्हें बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच अजय देवगन ने इस पूरे विवाद पर अपनी बात रखी है।



अजय ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि किसी भी चीज का विज्ञापन करना किसी का भी व्यक्तिगत मामला होता है। हम इतने परिपक्व हैं कि अपने फैसले खुद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ प्रोडक्ट्स (products) न पहुंचाने वाले होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो नुकसान नहीं पहुंचाते। मैं इलायची (Cardamom) का विज्ञापन कर रहा हूं। अजय के मुताबिक जो चीजें नुकसान पहुंचाने वाली हैं उन्हें बिकना ही नहीं चाहिए।

बता दें कि हाल ही में एक पान मसाला कंपनी के विज्ञापन को लेकर अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया जा रहा था। इसके बाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर विज्ञापन को लेकर माफी मांग ली थी। साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसे विज्ञापन से परहेज रखने की बात भी कही थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म बच्चन पांडे में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। वहीं अजय देवगन जल्द ही रनवे 34 में दिखने वाले हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 29 अप्रैल को रिलीज होगी।

Share:

समुद्री क्षमता बढ़ा रहा चीन, नौसेना में शामिल करेगा 3 नए विध्वंसक युद्धपोत

Thu Apr 21 , 2022
नई दिल्ली। चीनी (Sugar) पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नौसेना ने अपनी 73वीं स्थापना वर्षगांठ से ठीक पहले अपने तीन नवीनतम युद्धपोतों (warships) को प्रदर्शित किया है। ये युद्धपोत हाल ही में बेड़े में शामिल किए गए हैं। इसमें दो प्रकार के 055 10,000 टन क्लास के बड़े विध्वंसक और एक 052D प्रकार का विध्वंसक शामिल है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved