नई दिल्ली। देश (India) में विभिन्न सीआरपीएफ स्कूलों (CRPF schools) को बम की धमकी (bomb threats) मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस बल अलर्ट (police on high alert) पर है और धमकियों की जांच की जा रही है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें दो दिल्ली (Delhi) और एक हैदराबाद (Hyderabad) का स्कूल है। गौरतलब है कि देश में इन दिनों विभिन्न एयरलाइंस (airlines) भी बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है।
ईमेल के जरिए स्कूल प्रबंधन को मिली बम की धमकी
पुलिस ने बताया कि ईमेल के जरिए स्कूल प्रबंधन को ये बम की धमकी मिलीं। गौरतलब है कि ये धमकियां दिल्ली के रोहिणी में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुए बम विस्फोट के एक दिन बाद मिली है। इस बम विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन आसपास की दुकानों और वाहनों को शीशे टूट गए थे। पुलिस इन बम धमकियों की जांच में जुटी है और हाई अलर्ट पर है।
दिल्ली धमाके की खालिस्तान के एंगल से हो रही जांच
दिल्ली के सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम विस्फोट में दिल्ली पुलिस खालिस्तान कोण से जांच कर रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दावा किया गया है कि सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ बम धमाका भारतीय एजेंट्स द्वारा खालिस्तान समर्थकों को निशाना बनाने के जवाब में किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुलिस को एक संदिग्ध भी दिखा है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved