• img-fluid

    कुश्ती संघ पर एक्शन के बाद बोले बृजभूषण सिंह, ‘साक्षी ने संन्यास ले लिया, हमने भी संन्यास ले लिया, बात खत्म’

  • December 24, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तमाम सवालों के जवाब दिए. गोंडा में रेसलिंग चैंपियनशिप (wrestling championship) कराने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘हर फेडरेशन के लोगों ने हाथ खड़ा कर दिया कि हम इसे नहीं चला सकते है. 15-20 साल के बच्चों का भविष्य खराब ना हो इसलिए इस टूर्नामेंट को नंदनीनगर में कराने का फैसला किया गया. चार दिन में टूर्नामेंट कराना था. देश के 25 के 25 फेडरेशनों ने हाथ खड़े कर दिए और 31 दिसंबर तक यह टूर्नामेंट कराना था.’

    सरकार से किया ये आग्रह
    उन्होंने कहा, ‘हमारे पास नंदनीनगर में सारा इंफ्रास्ट्रक्चर है. सभी फेडरेशनों ने इस पर अपनी सहमति दी. अभी भी मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वो इस टूर्नामेंट को अपनी देखरेख में करा ले. मैंने 12 साल में कैसा काम किया उसका मूल्यांकन मेरा काम करेगा. मैं कुश्ती से सन्यास ले चुका हूं. अब ये चुने हुए लोग अपना फैसला लेंगे. मेरा लोकसभा का चुनाव आ रहा है उसकी तैयारी करनी है. अब जो नई फेडरेशन आ रही है वो तय करेगी कि उसे कोर्ट जाना है या सरकार से बात करनी है.’


    पोस्टर में आ रही थी अंहकार की बू
    अपने घर के बाहर लगाए गए पोस्टरों और जेपी नड्डा से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘ चुनाव आने वाले हैं मैं कभी भी किसी से मिल सकता हूं. नड्डा जी हमारे नेता है हम उनसे मिलते रहेंगे. लेकिन पहलवानों के संबंध में कुछ बात नहीं हुई है…. मुझे लगा कि इस पोस्टर (दबदबा है, दबदबा रहेगा) में अहंकार की बू आ रही है इसलिए पोस्टर को हटा दिया.’

    नई फेडरेशन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘मैंने आपको बता दिया कि मैं 21 दिसंबर को ही कुश्ती से अपना नाता तोड़ चुका हूं. लोकतांत्रिक तरीके से ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी पर सरकार के आदेश से नई बॉडी का चुनाव हुआ है. अब क्या करना है, क्या नहीं, ये नई बॉडी को तय करना है. मैं नए पदाधिकारियों से चाहूंगा कि वो अपने ऑफिस का चुनाव कर लें… संजय सिंह भूमिहार हैं और मैं क्षत्रिय हैं, दोनों में दोस्ती तो हो सकती हैं.’

    कैसरगंज से लड़ू चुनाव, ये है मेरी इच्छा
    अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘मैं बलरामपुर, गोंडा और कैसरगंज से चुनाव जीत चुका हूं. कैसरगंज में मेरा घर है. मेरी इच्छा है कि मैं अपने घर से चुनाव लड़ू, बाकी पार्टी तय करेगी.’

    यौन शोषण के आरोपों पर बृजभूषण ने कहा कि ‘वो 11 महीने से ऐसा कह रहे हैं कहने दीजिए, मामला कोर्ट में है. इसमें लगातार राजनीति हो रही है 11 महीने से मैं ये झेल रहा हूं. साक्षी ने भी सन्यास ले लिया, हमने भी सन्यास ले लिया, बात खत्म…मेरे पास बहुत काम है. मैं अपना काम करूंगा और अपना चुनाव देखूंगा.’

    Share:

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तापमान माइनस 2.1 डिग्री

    Sun Dec 24 , 2023
    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में (In Srinagar Jammu-Kashmir) तापमान (Temperature) माइनस 2.1 डिग्री (Minus 2.1 Degrees) दर्ज किया गया (Recorded) । पूरे कश्मीर में रविवार को शीत लहर जारी रही और श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के एक बयान में कहा गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved