डेस्क। अपनी एक्टिंग और रोमांटिक छवि से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले शाहरुख खान को आज पूरा बॉलीवुड किंग खान के नाम से जानता है। पूरी दुनिया इस समय ओटीटी का रुख कर रही है, हर अभिनेता-अभिनेत्री अपनी एक्टिंग स्किल्स ओटीटी पर दिखा रहे हैं। ऐसे में शाहरुख ने भी अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का मन बना लिया है। अभिनेता ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अभिनेता शाहरुख खान ने मंगलवार को अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एसआरके+’ लॉन्च करने की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर कर दी है। इस घोषणा को करते हुए शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में।’ इस ट्वीट में शाहरुख का थम्जअप करते हुए एक फोटो लगा है, जिसपर उनके ओटीटी प्लेफॉर्म का नाम भी लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को बता दिया है कि यह जल्द ही सब लोगों के बीच होगा।
शाहरुख की एक्टिंग से लोग हमेशा ही प्रभावित रहते हैं और लोगों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी किसी भी बॉलीवुड स्टार से कई ज्यादा है। रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख का ये कदम अब उन्हें उनके फैंस के दिलों के और करीब ले जाएगा। उनकी इस अनाउंसमेंट से उनके फैंस काफी खुश हैं और इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। उनके बाद से ही एक्टर के फैंस उन्हें बिग स्क्रीन्स पर देखने को तरस रहे हैं। वह अब फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे, इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले ‘पठान’ से शाहरुख का फर्स्ट लुक सामने आया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved