नई दिल्ली: इस वक्त आईएएस पूजा सिंघल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को आईएएस पूजा सिंघल से पूछताछ होगी. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के रांची दफ्तर में पूजा सिंघल से पूछताछ की जाएगी. इसके लिए ईडी की ओर से पूजा सिंघल को नोटिस भेज दिया गया है.
बता दें, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पहले ही पूछताछ चल रही है. रविवार को करीब 11 घंटे की पूछताछ के बाद आज फिर से ईडी ने अभिषेक झा को पूछताछ के लिए बुलाया है. अभिषेक झा को सम्मन देकर ईडी के रांची कार्यालय बुलाया गया था. रांची कार्यालय आने के बाद अभिषेक से ईडी के वरीय अधिकारियों ने पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान ईडी को सेल कंपनियो और एलआईसी में निवेश सहित कई जानकारियां मिली है. मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक झा के जवाब से असंतुष्ट ईडी के अधिकारी आज फिर से अभिषेक झा से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं इससे पहले रविवार को अभिषेक झा से हुई पूछताछ के दौरान कई सवालों में अभिषेक झा फंस गए जिसजे लेकर पूरे मामले में ईडी ने फिर से अभिषेक झा को सोमवार सुबह कई दस्तावेजो के साथ अभिषेक झा को तलब किया गया है, जहां उनसे फिर पूछताछ के दौर शुरू होगा. बता दें, रविवार को ईडी की टीम ने करीब 11 घंटे तक अभिषेक झा से पूछताछ की है.
इन दोनों से भी पूछताछ कर सकती है ईडी
बता दें, खान सचिव पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा समेत अन्य के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई थी. अब इस मामले में कोलकाता के रौनक अग्रवाल और प्राची अग्रवाल भी ईडी के रडार पर हैं. ईडी को ये जानकारी मिली है कि इस अग्रवाल दंपति की 20 से अधिक शेल कंपनियां है. इनका इस्तेमाल मनी लाउंड्रिंग के लिए किया जाता है. अब पूजा सिंघल से इनके संबंध को लेकर भी ईडी जांच करने में जुटी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved