• img-fluid

    सालभर बाद ढूंढा गुमशुदा लडक़ी को, एसडीओपी के साथ टीआई भी नपे

  • December 08, 2021

    • मुख्यमंत्री ने दिखाए तीखे तेवर…
    • 16 अधिकारी-कर्मचारियों पर समाधान ऑनलाइन में गिराई गाज
    • भुगतान में देरी पर भी हुए नाराज

    इंदौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) इन दिनों आक्रामक मूड में हैं और लापरवाही बरतने पर अधिकारियों-कर्मचारियों (officers-employees) की हाथोहाथ छुट्टी की जा रही है। समाधान ऑनलाइन में ही 16 पर गाज गिरी, जिसमें इंदौर-महू के एसडीओपी और टीआई (SDOP and TI of Indore-Mhow) भी नप गए। दरअसल, एक गुमशुदा लडक़ी (missing girl) की तलाश में सालभर पुलिस ने लगा डाला, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीर लापरवाही माना और निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में तत्परता दिखाएं।

    समाधान ऑनलाइन की वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के संभागायुक्त, आईजी (IG), कलेक्टर (Collector) व अन्य अधिकारियों से चर्चा की। इंदौर में भी समाधान ऑनलाइन से संबंधित शिकायत के मद्देनजर आवेदक को बैठाया गया। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma), आईजी हरिनारायणचारी मिश्र (IG Harinarayanchari Mishra), कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh), डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapuria) सहित अन्य अधिकारी समाधान ऑनलाइन में मौजूद रहे और महू की मंजु ने बताया कि उनकी बेटी शादी की जिद करते हुए नाबालिग लडक़ी के साथ घर से चली गई थी।


    इस बारे में पुलिस को शिकायत की गई और सालभर तक जब लडक़ी नहीं मिली तो समाधान ऑनलाइन में शिकायत की। हालांकि गुमशुदा लडक़ी सालभर बाद ढूंढकर माता-पिता को सौंप दी, मगर एक साल लगने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एसडीओपी और टीआई को हटाने के निर्देश दे डाले।

    इंदौर सहित 5 जिलों में अच्छा काम करने वालों को मिली शाबाशी भी
    एक तरफ मुख्यमंत्री ने 16 अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिराई, वहीं अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को शाबाशी भी मिली। इंदौर सहित पांच प्रमुख जिलों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई भी दी, जहां पर सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) सहित अन्य योजनाओं में बेहतर काम हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज ने स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्याओं के निराकरण से जुड़े आवेदनों का त्वरित और समाधानपूर्वक निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता रहे।

    Share:

    लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती आज से कतर दौरे पर, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को करेंगे मजबूत 

    Wed Dec 8 , 2021
    नई दिल्ली। उप थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती आज से दो दिसवीय कतर दौरे पर हैं। बुधवार सुबह कतर के लिए रवाना हो गए हैं। आठ व नौ दिसंबर वे वहीं रहेंगे और अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। रक्षा सूत्रों ने बताया कि उप सेनाध्यक्ष का यह दौरा रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved