मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन(Actor Sushant Singh Rajput passes away) के बाद इस केस में आए ड्रग्स(Drugs case) एंगल के दौरान रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। NCB ने उनके बैंक एकाउंट फ्रीज कर दिए थे। वहीं, अब एक साल बाद एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट डिफ्रीज(bank account defreeze) कर दिए गए हैं। रिया ने इस मामले में एक याचिका डाली थी, जिसे संज्ञान लेते हुए बैंक अकाउंट से लेकर उनके जब्त किए गए गैजेट्स भी वापस(Gadgets back too) करने का फैसला लिया गया।
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने बैंक अकाउंट डिफ्रीज करने की अपील में कहा था कि वो पेशे से एक एक्टर और मॉडल हैं और NCB ने उनके बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। जिसकी वजह से उनके साथ घोर अन्याय हो रहा है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि बैंक अकाउंट की जरूरत उन्हें अपने कर्मचारियों को सैलरी देने, टैक्स की जिम्मेदारियां पूरे रहें और जीएसटी पेमेंट्स करने के लिए पड़ती है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपना जीवन यापन करने के लिए भी बैंक अकाउंट में पड़े एमाउंट की जरूरत है, यही नहीं उनका भाई भी उन पर निर्भर है। वहीं, एनसीबी ने एक्ट्रेस की इस याचिका का विरोध ये कहते हुए किया था कि केस में फाइनेंशियल जांच अभी भी जारी है। अगर एकाउंट डीफ्रीज किया जाता है तो जांच में अडचनें आ सकती हैं। वहीं, कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए रिया के एकाउंट को डीफ्रीज कर दिए हैं। इसके साथ ही उनकी एक मैकबुक प्रो एप्पल लैपटॉप और एप्पल आइफोन भी वापस कर दिया गया है।