• img-fluid

    डेढ़ साल बाद शुरु हुआ खिलचीपुर से लेकर आरडी गार्डी तक की सड़क का पेंचवर्क

  • October 18, 2021

    • पिछले दिनों अग्रिबाण ने उठाया था मुद्दा-मरीज से लेकर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी तक थे सड़कों के गड्ढों से परेशान

    उज्जैन। आगर रोड पर खिलचीपुरा से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क पिछले डेढ़ साल से बड़े-बड़े गड्ढों में बदली नजर आ रही थी। यहाँ दो हफ्ते पहले एक के बाद एक गंभीर सड़क हादसे भी हुए थे जिसमें लोगों की जान चली गई थी। अग्रिबाण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसके चलते अब इस सड़क का पेंचवर्क कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आगर रोड पर हर साल खिलचीपुर से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के आगे तक की सड़क के लगभग 7 से 8 किलोमीटर के दायरे में बरसात के बाद सड़क की हालत खराब हो जाती है। सिंहस्थ में हुए निर्माण के बाद से ही यह समस्या चली आ रही है। एमपीआरडीसी और अन्य संबंधित विभाग यहाँ बरसात के बाद ठीक से पेंचवर्क तक नहीं कराते हैं।


    दूसरी ओर एमपीआरडीसी ने ही उज्जैन जिले के 380 स्पाटों को सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना होने वाले स्थानों में चिन्हित किया है। उसमें यह मार्ग भी शामिल है। बावजूद इसके हर साल इस सड़क का मेंटेनेंस नहीं कराया जाता। इस बार तो हालत पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा खराब हो गई। खिलचीपुर से लेकर मेडिकल कॉलेज तक की सड़क पर अनगिनत गड्ढे हो चले थे। इनमें दो पहिया वाहन से लेकर ऑटो और ट्रक तक के पहिये आए दिन यहाँ गड्ढों में फंस रहे थे। कई बार यहाँ गंभीर सड़क हादसे भी पिछले 6 महीनों में हुए हैं। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ले जाने वाली एम्बुलेंस भी इन गड्ढों का शिकार होती रही हैं। मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के दो पहिया वाहन भी गड्ढों के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। इस मुद्दे को अग्रिबाण ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद अब यहाँ एमपीआरडीसी ने पेंचवर्क शुरु करा दिया है।

    Share:

    डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा, 650 मरीज

    Mon Oct 18 , 2021
    चिकित्सकों का दावा-मौसम ठंडा होगा तो केस घटने लगेंगे उज्जैन। डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना 20 से अधिक डेंगू के केस पिछले दो दिनों से आ रहे हैं। यही कारण है कि कल शाम तक आई डेंगू रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 650 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved