इंदौर। आज सुबह महावीर बाग क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का कार्य कर रहे सफाईकर्मी मां-बेटे पर मामूली कहा-सुनी के बाद कांग्रेस नेता के बेटे ने लट्ठ से दोनों पर हमला कर दिया। मां-बेटों को चोटें आई हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही सफाई कामगार वहां जमा हुए हो गए व बाद में एरोड्रम थाना पहुंचे। घटना की रिपोर्ट लिखाई जा रही है।
शहर में सुबह-सुबह कई स्थानों पर नगर निगम सफाई कामगारों की टीम सफाई व्यवस्था के लिए पहुंच जाती है। आज सुबह भी महावीर बाग में सफाईकर्मी मीराबाई डागर निवासी इंदिरा नगर अपने बेटे हर्ष डागर के साथ सफाई कार्य कर रही थी। इसी दौरान वहां कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला के परिजनों से उनका विवाद हो गया। इसी दौरान परिवार के एक सदस्य ने लाठियों से मां-बेटे पर सीधे हमला कर दिया। सफाईकर्मी महिला के पति अविनाश डागर का कहना है कि पुत्र हर्ष मां के काम में मदद करने के लिए साथ में जाता है और आज सुबह कांग्रेस नेता शुक्ला के परिजनों ने मां-बेेटे पर हमला किया, जिससे बेटे के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं महिला को भी गंभीर चोटों के चलते अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड 6 के कई सफाई कर्मचारी एरोड्रम थाने पहुंचे गए थे और वहां कार्रवाई को लेकर हंगामा चलता रहा। थाना एरोड्रम के प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि अभी आरोपियों का नाम पता नहीं चला है और पड़ताल के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved