जबलपुर। सावन का पहला सोमवार कल पडऩे वाला है, सावन की शुरुआत राहत लेकर आया है। जहां लंबे समय से बारिस का इंतजार कर रहे लोगों की बेचेनी दूर हुई और रविवार प्रात: 10 के बाद शहर में बारिस की शुरुआत हुई। पिछले कई दिनों से बारिस का इंतजार कर रहे लोगों ने बारिस होने के बाद राहत महसूस की। मौसमविदें के अनुसार शहर में अब बारिस का क्रम शुरु हो गया है, जो कि अब लगातार जारी रहेगा।
जानकारी अनुसार जून माह में सक्रिय होने वाला मानसून पिछले कई दिनों से रूठा हुआ नजर आ रहा था। बारिस न होने के कारण तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया था। वहीं किसान भी आसमान की ओर टक-टकी लगाकर पानी गिरने का इंतजार कर रहे थे। रविवार को भी सुबह तेज धूप से लोग बैचेन नजर आये, लेकिन प्रात: 10 बजे के बाद एकाएक काले घने बादल आसमा पर छा गये और पानी गिरने की शुरुआत हुई। बादलों की गरज चमक के साथ शुरु हुई बारिस ने लोगों को उमस से राहत दिलाई, वहीं किसानों के चेहरे भी बारिस को देखकर खिल उठे।
25 से सावन माह का शुभारंभ
सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पडऩा है। वहीं 25 जुलाई से सावन मास का शुरभारंभ होगा। पूर्व से ही सावन के माह में बारिस होती आ रही है, जो कि शहर को तरबतर कर देती थी। इस मर्तबा पानी गिरने में हुए अंतराल को सावन माह पूरा करेगा। जानकारों की माने तो आगामी दिनों में शहर में अच्छी बारिस होने की संभावना है, क्योकि लोकल क्राउड के साथ ही मानसूनी बादल सक्रिय नजर आ रहे है, जिससे पानी का सिलसिला अब जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved