नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों को लेकर सोमवार (Monday) का दिन राहत देने वाला रहा। कोरोना के दैनिक मामलों (daily affairs) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लंबे समय बाद कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,222 नए मामले दर्ज किए गए, 42,903 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है, जबकि 290 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।
राहत की बात है कि केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना के नए केस (new cases) कम हो रहे हैं। टीकाकरण (vaccination) की रफ्तार तेज होने से लोगों की बॉडी में हार्ड इम्यूनिटी (hard immunity in the body) तैयार हो रही है, जिससे संक्रमण की चपेट में लोग कम आ रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, 6 सितंबर तक 53 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, जबकि, सोमवार को 15 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved