मुंबई: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में गूगल के ऑफिस में रविवार को धमकी भरा कॉल आया है. जहां कॉल करने वाले आरोपी शख्स ने बताया कि पुणे के गुगल ऑफिस में बम रखा गया है. धमकी भरा कॉल आने के बाद गूगल की तरफ से मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जिसके बाद बीकेसी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले का लोकेशन ट्रेस कर लिया था.
दरअसल, पुणे के गूगल दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद गूगल दफ्तर में सर्च किया गया था. हालांकि, कॉल करने वाला शख्स फर्जी निकला. लेकिन कॉलर को पुणे पुलिस ने ट्रेस किया तो वो तेलंगाना के साईबराबाद का निकला. इस पर पुणे पुंलिस की सूचना पर आरोपी को तेलांगना की साईबरबाद पुंलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि, इस शख्स ने ये धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस को किया था.
क्या है मामला?
वहीं, मुंबई पुंलिस ने ये सूचना पुणे पुंलिस को दी और पुणे पुंलिस ने कॉलर की डिटल ट्रेस कर तेलंगाना के साईबराबद पुंलिस को दी. बताया जा रहा है कि, दरअसल आरोपी का एक भाई गूगल में काम करता है और दूसरे भाई का किसी बात को लेकर उससे झगड़ा हुआ था. इसलिए आरोपी ने अपने भाई के गूगल दफ्तर में कॉल कर बम रखे होने की फर्जी सूचना दी थी. हालांकि, इस मामले में पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
मुंबई पुलिस को आया बम ब्लॉस्ट का कॉल
बता दें कि, मुंबई पुलिस के एक जॉइंट कमिश्नर को देर रात एक अज्ञात शख्स का कॉल आया. जहां कॉल करने वाले शख्स ने खुद का नाम यशवंत माने बताया है. वहीं, कॉलर ने बताया की मिरा-भाईदर में बम ब्लास्ट होने वाला है. वहां तुरंत पुलिस भेजने को कहा गया. इस पर अधिकारी ने जब उससे और पूछताछ की तो उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए फोन कट कर दिया. इस बात की जानकारी जॉइंट कमिश्नर ने मुंबई पुलिस कंट्रोल को दी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी तुरंत ही मीरा भाईंदर पुलिस कंट्रोल को दी. फिलहाल, इस मामले में दोनों पुलिस जांच-पड़ताल कर रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved