img-fluid

एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मप्र के अनूपपुर में 112 रुपये के पार

July 12, 2021

 

नई दिल्ली। एक दिन की स्थिरता के बाद आज यानी सोमवार (12 जुलाई 2021) को एक ओर जहां पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम कम हो गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है, जबकि डीजल को 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया है. मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल क्रमश: 27 पैसे, 34 पैसे और 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम में क्रमश: 17 पैसे, 16 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर के बाद मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भी पेट्रोल 112 रुपये के पार पहुंच गया है. अनूपपुर में पेट्रोल 112.11 रुपये प्रति लीटर, रीवा में 111.75 रुपये प्रति लीटर और जयपुर में 108 रुपये के भाव पर बिक रहा है.

चार बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार (12 जुलाई 2021) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 101.19 रुपये, 107.20 रुपये, 101.35 रुपये और 101.92 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 89.72 रुपये, 97.29 रुपये, 92.81 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है. 


 रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

Share:

opinion poll: बुल्गारिया में तीन महीने में दूसरी बार चुनाव, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिसोव के समर्थन में आ रही भारी गिरावट

Mon Jul 12 , 2021
सोफिया। बुल्गारिया(Bulgaria) में नई संसद के चुनाव (New parliament elections ) के लिए मतदान हो रहा है। यहां तीन महीने में दूसरी बार चुनाव (Elections for the second time in three months) हो रहे हैं। पिछली बार अप्रैल में हुए चुनाव के बाद खंडित जनादेश (fragmented mandate) के कारण वहां पार्टियां स्थायी सरकार देने में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved