• img-fluid

    74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर ने मिलाया दो बिछड़े भाइयों को

  • January 13, 2022

    पंजाब। पाकिस्तान का करतारपुर कॉरिडोर (After 74 years, Kartarpur Corridor joined two separated brothers) एक बार फिर दो बिछड़े भाइयों के लिए खुशी का मौका लेकर आया। दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है। इस वीडियो में दो सगे भाई 74 साल बाद आपस में मिल रहे हैं। बताया जाता है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर 74 साल बाद दो बिछुड़े भाइयों का मिलन हुआ।


    बता दें कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय एक भाई अपने परिवार से जुदा हो गया था। दोनों भाइयों का नाम मुहम्मद सिद्दीकी (80) और हबीब है। सिद्दीकी पाकिस्तान के फैसलाबाद में और हबीब भारत के पंजाब स्थित फुल्लांवालां (लुधियाना) में रहते हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बंटवारे के दौरान हबीब अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे, जो पंजाब में है। बंटवारे के बाद जब कत्लेआम शुरू हुआ तो वह पाकिस्तान नहीं जा सके। परिवार वालों ने उनके पिता और बड़े भाई के बारे में जानकारी लेने की काफी कोशिश की, मगर पता नहीं चला।



    काफी साल बाद पाकिस्तान में मुहम्मद सिद्दीक के परिचितों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें उन्होंने 1947 की घटना का जिक्र था। इसके बाद दोनों भाइयों को एक-दूसरे की खबर लगी। करतारपुर कॉरिडोर के जरिये दोनों को मिलाया गया। इस दौरान करतार साहिब गुरुद्वारे के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जो वायरल वीडियो में भी दिख रहे हैं। मुलाकात में हबीब ने सिद्दीक को बताया कि उसने इतने सालों तक भारत में रहते हुए शादी नहीं की और होश खोने के बाद उनकी मां की मौत हो गई थी।

    Share:

    Dogecoin की कीमत में आई जबरदस्त तेजी, जानें कहां पहुंची इस क्रिप्टोकरेंसी की बाजार वैल्यू

    Thu Jan 13 , 2022
    नई दिल्ली। बिटक्वाइन समेत दुनिया भर की क्रिप्टोकरेंसी में बीते कुछ दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। हालांकि, गुरुवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी हरे निशान पर कारोबार करती हुई दिखाई दीं। आज डॉजक्वाइन की कीमत में 10.76 फीसदी का इजाफा हुआ और इसकी कीमत बढ़कर 13.75 रुपये पर पहुंच गई। इस कीमत पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved