श्योपुर। भारत (India) में 70 साल बाद (70 years later) एक बार फिर से चीतों (Cheetah Coming to India) की वापसी हो गई है। देश से लुप्त हो चुके चीतों को नामीबिया (Namibia) से लाकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Kuno Wildlife Sanctuary) में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बॉक्स खोलकर चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा।
आपको बता दें कि शनिवार को कूनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Kuno Wildlife Sanctuary) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने जन्मदिवस पर बॉक्स खोलकर चीतों को छोड़ा। जैसे ही कूनों में चीते छोड़े गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। मोदी ने कुछ फोटो भी क्लिक किए। 500 मीटर चलकर मोदी मंच पर पहुंचे थे। उनके साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे। उन्होंने चीता मित्र दल के सदस्यों से भी बात की। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है।
बारिश का मौसम रहता है। चीतों को जिंदा रहने के लिए दो महत्वपूर्ण परिस्थितियों की आवश्यकता होती है। शिकार के लिए उनको खुले सवाना तथा घास के मैदान होने चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि पार्क में इनके अनुकूल जगह बनाई गई है।
नामीबिया से आ रहे चीतों को सुरक्षा के मद्देनजर वैक्सीन लगाई गई है। साथ ही सैटेलाइट कॉलर भी पहनाया गया है। भारत में चीतों को राष्ट्रीय उद्यान में एक महीने के लिए क्वारंटाइन किया गया। लगातार कड़ी निगरानी में रखा गया है। बाद में संरक्षित क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved