img-fluid

7 साल बाद 65 लाख से बनेगा सिंगारचोली का शा. स्कूल

May 09, 2022

संत नगर। लालघाटी स्थित सिंगारचोली फ्लाईओवर के समीप 65 लाख की लागत से शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमि पूजन रविवार को विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया । वर्ष 2016 में भोपाल राजगढ़ सड़क एवं फ्लाईओवर निर्माण के लिए सिंगारचोली के शासकीय विद्यालय भवन को तोड़ा गया था। जमीन के आभाव एवं अनेक प्रशासनिक औपचारिकताओ की वजह से नवीन परिसर का निर्माण न होने से बच्चो को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था । निरंतर 2016 से विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, नगर निगम भोपाल, शिक्षा विभाग एवं एसडीएम हुज़ूर, एसडीएम संत नगर एवं लोक निर्माण विभाग के बीच समन्वय बनाया अनेक दौरे बैठके की जिससे स्कूल निर्माण का रास्ता साफ हो सका । भूमि पूजन करने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 65 लाख से 12 कमरों के साथ बहुमंजिला इस स्कूल का निर्माण नगर निगम भोपाल द्वारा किया जाएगा।


स्कूल के सामने फ्लाईओवर के नीचे रिक्त भूमि पर बच्चो की खेल कूद की गतिविधियों के लिए पार्क का निर्माण कराया जाएगा। बच्चो के एडमिशन के अनुरूप आवश्यकता अनुसार स्कूल का विस्तार किया जाएगा। वर्ष 2016 से निरन्तर स्कूल निर्माण के लिए परिश्रम करने वाले विधायक शर्मा ने कहा कि जितना परिश्रम मुझे इस माध्यमिक शाला के निर्माण में लगा इतने में तो शासकीय कॉलेज का निर्माण हो जाता ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेश वासवानी, जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, पृथ्वीराज त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष सौरभ गंगारामानी, राजू मीना, राधे महाराज, श्याम विजयवर्गीय, अनिल जैन, महेंद्र बोरा, भगवानदास चंदानी, धीरज विश्वकर्मा, दीपेश यादव, मंगेश यादव, दीपक नामदेव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share:

राजधानी में तीस फीसदी आबादी को 3 दिन पानी नहीं

Mon May 9 , 2022
12 मई से कोलार पाइप लाइन का चलेगा काम टैंकरों और अन्य स्त्रोतों से होगी सप्लाई भोपाल। भोपाल में कोलार जलप्रदाय योजना की पीएससी ( प्रीस्ट्रेस्ड सीमेंट क्रांकीट) की ग्रेविटी मेन, फीडरमैन को एमएस पाइप और डीआई पाइप से बदलने कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में एमएस और डीआई पाइप के कमिश्निंग कार्य के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved