कई वार्डों में देरी से पहुंच रही हल्ला गाडिय़ों की शिकायतों के बाद निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश
इन्दौर। कई वार्डों में हल्ला गाडिय़ां देरी से पहुंच रही हैं। जब इसकी शिकायत निगमायुक्त को मिली तो उन्होंने अफसरों को कहा कि वर्कशॉप से सुबह 7 बजे के पहले सारी हल्ला गाडिय़ां वार्डों के लिए रवाना हो जाएं। सात बजे के बाद गाडिय़ां निकलती हैं तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम वर्कशॉप विभाग और झोनलों से रोज सुबह 400 से 500 हल्ला गाडिय़ां वार्डों के लिए रवाना की जाती हैं। इनमें अधिकांश गाडिय़ां विभिन्न कारणों से देरी से रवाना होती हैं, जिसके कारण समय पर वार्डों में नहीं पहुंच पातीं। इसके चलते डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। कई वार्डों में तो दो-दो, तीन-तीन घंटे की देरी से गाडिय़ां पहुंचने की शिकायतें स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को मिल रही थीं। इन दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल खुद अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था से लेकर निगम कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं। कुछ रहवासी संघों ने उन्हें शिकायत की कि वार्डों में पहले निर्धारित समय पर गाडिय़ां पहुंच जाती थीं, लेकिन अब यह व्यवस्था बिगड़ गई हैं। इसी के चलते कल उन्होंने वर्कशॉप और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्डों के लिए हल्ला गाडिय़ां सुबह 7 बजे के पहले रवाना कर दी जाएं और अगर उसके बाद हल्ला गाडिय़ां वार्डों में जाती हैं तो संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुछ अफसरों को मॉनीटरिंग के कार्य में भी लगाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved