• img-fluid

    Chandra Grahan: 580 वर्ष बाद कल लगेगा सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण, जानें किन मायनों में होगा खास

  • November 18, 2021

    डेस्क: कार्तिक अमावस्या की पूर्णिमा तिथि यानी 19 नवंबर, शुक्रवार को चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्रग्रहण आंशिक होगा, भारत में भी कुछ स्थानों पर दिखाई देगा और कई मायनों में खास होगा. पहली बात कि 580 वर्षों के बाद इस बार सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण लगेगा. खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह चंद्रग्रहण करीब साढ़े तीन घंटे तक रहेगा.

    एमपी बिड़ला तारामंडल में अनुसंधान और अकादमिक निदेशक देबीप्रसाद दुआरी ने बताया कि यह दुर्लभ घटनाक्रम अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ क्षेत्रों से दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि आंशिक चंद्रग्रहण दोपहर 12.48 बजे शुरू होगा और शाम 4.17 बजे समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षितिज के अत्यंत करीब अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ इलाकों में चंद्रोदय के ठीक बाद आंशिक ग्रहण अपने अंतिम क्षणों में दिखाई देगा.


    दुआरी ने कहा कि ग्रहण की अवधि तीन घंटे 28 मिनट 24 सेकंड होगी, जो 580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण होगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार इतना लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 18 फरवरी 1440 को हुआ था और अगली बार इसी तरह का घटनाक्रम वर्ष 2669 में आठ फरवरी को दिखेगा.

    उन्होंने कहा कि ग्रहण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से दिखाई देगा, लेकिन इन स्थानों से इसे कुछ समय के लिए ही देखा जा सकेगा. अधिकतम आंशिक ग्रहण अपराह्न 2.34 बजे दिखाई देगा जब चंद्रमा का 97 फीसदी हिस्सा पृथ्वी की छाया से ढक जाएगा. यह आंशिक चंद्र ग्रहण उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत क्षेत्र में दिखाई देगा.

    दुआरी ने कहा कि उपछाया ग्रहण पूर्वाह्न 11.32 बजे शुरू होगा और शाम 5.33 बजे समाप्त होगा. उपछाया ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा अपूर्ण रूप से एक सीध में होते हैं. दुआरी ने कहा कि आंशिक ग्रहण की तरह उपछाया ग्रहण शानदार और नाटकीय नहीं होता है तथा कभी-कभी उस पर ध्यान भी नहीं जाता है. उन्होंने कहा कि पिछली बार चंद्रग्रहण 27 जुलाई, 2018 को पड़ा था और अगला चंद्रग्रहण 16 मई 2022 को होगा, लेकिन यह भारत से दिखाई नहीं देगा. भारत से दिखाई देने वाला अगला चंद्रग्रहण आठ नवंबर 2022 को होगा.

    Share:

    सर्दियों में इस ड्राईफ्रूट का सेवन सेहत के लिए वरदान, मिलेंगें कमाल के फायदें

    Thu Nov 18 , 2021
    बादाम (Almond) सेहत के लिए बहुत काफी फायदेमंद होता है। बादाम खाने से बच्चों के दिमाग (Brain) का विकास अच्छा होता है। याददाश्त बढ़ाने के लिए भी बादाम खाने की सलाह दी जाती है। सर्दियों में बादाम खाने से शरीर में गर्माहट रहती है और इम्यूनिटी मजबूत बनती है। बादाम का ग्लाइसेमिक लोड जीरो होता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved