जबलपुर। भेड़ाघाट के धुआंधार में शुक्रवार को सेल्फी लेते वक्त तेज बहाव में बहे दोनों रिश्ते के भाईयों का शव 48 घंटे बाद स्वर्गद्धारी के पास मिला। वहीं रेस्क्यू दल के साथ अपनो की खोज में जुटे परिजनों ने जैसे ही दोनों लाड़लों के शव देखे तो फूट-फूटकर रोने लगे।
जानकारी अनुसार सहारनपुर निवासी जगजीत सिंह सहगल का बेटा लक्ष्य 7 दिन पूर्व रांझी में रहने वाले अपने मामा के घर घूमने के लिये आया था। शुक्रवार को लक्ष्य अपने ममेरे भाई शिवांश, बड़े भाई शिवम और दोस्त साहिल के साथ भेड़ाघाट घूमने के लिये गये थे। जहां पर लक्ष्य अपने मोबाईल से सेल्फी खींच रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह तेज बहाव में बहने लगा। लक्ष्य को नदी में बहता देख शिवांश ने भी नदी में छलांग लगा दी और देखते ही देखते दोनों पानी में बह गये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved