img-fluid

48 घंटे बाद स्वर्गद्वारी में मिले दोनों भाईयों के शव

September 26, 2021

जबलपुर। भेड़ाघाट के धुआंधार में शुक्रवार को सेल्फी लेते वक्त तेज बहाव में बहे दोनों रिश्ते के भाईयों का शव 48 घंटे बाद स्वर्गद्धारी के पास मिला। वहीं रेस्क्यू दल के साथ अपनो की खोज में जुटे परिजनों ने जैसे ही दोनों लाड़लों के शव देखे तो फूट-फूटकर रोने लगे।
जानकारी अनुसार सहारनपुर निवासी जगजीत सिंह सहगल का बेटा लक्ष्य 7 दिन पूर्व रांझी में रहने वाले अपने मामा के घर घूमने के लिये आया था। शुक्रवार को लक्ष्य अपने ममेरे भाई शिवांश, बड़े भाई शिवम और दोस्त साहिल के साथ भेड़ाघाट घूमने के लिये गये थे। जहां पर लक्ष्य अपने मोबाईल से सेल्फी खींच रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह तेज बहाव में बहने लगा। लक्ष्य को नदी में बहता देख शिवांश ने भी नदी में छलांग लगा दी और देखते ही देखते दोनों पानी में बह गये।



जिसके बाद शुक्रवार शाम से ही रेस्क्यू जारी कर दोनों युवकों की खोजबीन की जा रहीं थी शनिवार को भी सुबह से स्थानीय गोताखोरों के साथ होमगार्ड का रेस्क्यू दल युवकों की खोजबीन करता रहा। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह 11 बजे के करीब लक्ष्य व शिवांश के शव स्वर्गद्धारी के पास पानी के बीच चट्टान में फंसे मिले।

Share:

तालिबान का खौफनाक चेहरा फिर आया सामने, शख्स को सरेआम फांसी पर लटकाया

Sun Sep 26 , 2021
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में कब्जे के बाद से ही तालिबान (Taliban) अपनी छवि बदलने के लिए तमाम झूठे दावे कर रहा था लेकिन इनकी पोल जल्दी ही खुलनी शुरू हो गई है. तालिबान जैसा था वैसा ही है, उसका चाल, चरित्र और चेहरा कुछ भी नहीं बदला. आतंवादियों (terrorists) को सरकार (Goverment) में शामिल करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved