img-fluid

41 माह बाद मिलेगा शहर को महापौर, 2250 मतदान केन्द्र रहेंगे 85 वार्डों में

June 02, 2022

  • 20 सालों से परिषद पर भाजपा का ही कब्जा, हर बार सीधे चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को ही मिली सफलता, इस बार संजय शुक्ला भी देंगे टक्कर, मगर सत्ता-संगठन का लाभ भाजपा उम्मीदवार को अधिक मिलेगा

इंदौर। नगर निगम में चुनी हुई परिषद् फरवरी-2019 के बाद से नहीं है और प्रशासक काल चल रहा है। 41 महीनों बाद शहर को महापौर मिलेगा। वहीं 85 वार्डों में पार्षदों का चयन भी जनता द्वारा ही किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने 85 वार्डों के लिए 2250 मतदान केन्द्रों की संभावित संख्या बताई है। हालांकि इसमें कुछ संशोधन भी संभव हैं। 11 जून को अधिसूचना के साथ नामांकन जमा करने का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा।

इंदौर में निगम चुनाव पहले चरण में 6 जुलाई को हो जाएंगे। इसके परिणाम 17 जुलाई को हाजिर होंगे। बीते 20 सालों से निगम में भाजपा की परिषद काबिज रही है और चारों महापौर के सीधे चुनाव भी भाजपा ने ही जीते हैं। इस बार कांग्रेस की ओर से संजय शुक्ला मैदान में हैं, जो कि कड़ी टक्कर देंगे। धन, बाहुबल से लेकर कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत फौज भी उनके पास पर्याप्त हैं और अपनी विधानसभा में वे लगातार सक्रिय हैं। धार्मिक आयोजन, यात्राएं, भोजन-भंडारे भी अनवरत उनके द्वारा चलाए जाते रहे हैं। दूसरी तरफ भाजपा के महापौर को सत्ता और संगठन का लाभ मिलेगा। इंदौर में फरवरी-2019 से महापौर सहित चुनी हुई परिषद नहीं है। श्रीमती मालिनी गौड़ का कार्यकाल 19 फरवरी 2019 को समाप्त हुआ था। इसके बाद प्रशासक की नियुक्ति की गई, जो कि संभागायुक्त रहते हैं। दो साल का समय कोरोना के कारण निकल गया और निगम चुनाव नहीं कराए जा सके। मगर अभी सुप्रीम कोर्ट आदेश के चलते ताबड़तोड़ पंचायत और निगम चुनाव करवाना पड़ रहे हैं। लगभग 41 महीनों बाद शहर को प्रथम पुरुष यानी महापौर मिलेगा, जिसका अनारक्षित पद है। यानी कोई भी महापौर का चुनाव लड़ सकता है।


11 जून को अधिसूचना के साथ नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू होगा
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी घोषणा कर दी। इंदौर निगम सहित आठों नगर परिषदों में पहले चरण में ही 6 जुलाई को मतदान होगा। निर्वाचन की अधिसूचना 11 जून को जारी होगी और उसी दिन से नामांकन-पत्र जमा होना शुरू होंगे। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है और सभी संबंधित पक्षों से उसका पालन करने की अपील की है। 18 जून तक नामांकन जमा होंगे और 22 जून तक नाम वापसी के पश्चात मैदान में बचे उम्मीदवारों की सूची और चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। 6 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान और फिर 17 जुलाई को मतगणना होगी। निगम और आठों नगर परिषदों के चुनाव भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से होंगे।

पंचायत चुनाव के लिए अभी तक 210 उम्मीदवारों के नामांकन हो गए जमा
नगरीय निकायों के चुनाव से पहले पंचायत चुनाव की घोषणा भी आयोग कर चुका है और इंदौर जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नामांकन-पत्र इन दिनों जमा किए जा रहे हैं। विभिन्न पदों के लिए कल तीसरे दिन 210 नामांकन प्राप्त हुए, जिसमें जनपद पंचायत सदस्य के लिए 15, सरपंच के लिए 123 और पंच पदों के लिए 72 नामांकन मिले हैं। उप जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक इंदौर जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच-सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के लिए अभी तक 42, मह में 34, सांवेर में 44 और जनपद पंचायत देपालपुर में 90 नामांकन-पत्र दाखिल हो चुके हैं। वहीं जिला और जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए आईटी टीमों का गठन भी कर दिया गया है।

Share:

चुनाव के लिए 150 ईवीएम अतिरिक्त रखीं

Thu Jun 2 , 2022
इंदौर। पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा तेजी से तैयारी की जा रही है। पर्याप्त ईवीएम के साथ ही पोस्टल बैलेट सहित अन्य आवश्यक सामग्री सुरक्षित कर गई है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी पांडे के मुताबिक डेढ़ सौ से ज्यादा ईवीएम सुरक्षित कर ली गई हैं। इंदौर के नगरीय क्षेत्र में 2250 तथा आठ नगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved