img-fluid

4 साल बाद बागेड़ी नदी पर डेम बनाने का रास्ता साफ हुआ

March 07, 2022

  • टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राम पाड़सुत्या और बागेड़ी में शुरू हो जाएगा बांध निर्माण का काम

नागदा। बागेड़ी नदी के गांव पाड़सुत्या व बागेड़ी में डेम निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। चार साल पहले डेम की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद काम खटाई में पड़ गया था लेकिन पूर्व विधायक शेखावत ने मुख्यमंत्री व जलसंसाधन मंत्री को उक्त डेमों की स्थिति की जानकारी दी तथा विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात की, जिसमें प्रमुख सचिव ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही दोनों डेम के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने बताया कि वर्ष 2018 में ग्राम पाड़सुत्या में 3 करोड़ 34 लाख व बागेड़ी में 2 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से डेम निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी। इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद डेम निर्माण पर ध्यान नहीं दिया, जिस कारण चार साल तक काम बंद रहा। वर्ष 2020 में पुन: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट कर दोनों डेम निर्माण की मांग की थी। गत दिनोंं प्रवास के दौरान पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मिलकर डेम निर्माण की मांग दोहराई। गत 3 मार्च को पूर्व विधायक ने विभाग के प्रमुख सचिव एस.एन. मिश्रा से मुलाकात की थी। चर्चा में प्रमुख सचिव ने पूर्व विधायक को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दोनों डेम निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही काम शुरू किया जाएगा।



9 गांवों का जल स्तर बढऩे से किसानों को लाभ मिलेगा
पाड़सुत्या व बागेड़ी में डेम बनने के बाद आसपास के 9 गांवों का वॉटर लेवल बढ़ेगा, जिससे यहां के किसानों को फायदा होगा। पूर्व विधायक ने बताया पाड़सुत्या में डेम बनने से पचलासी, नावटिया, नायन, भीकमपुर के किसानोंं को लाभ मिलेगा। इसी तरह बागेड़ी में डेम निर्माण होने से लसुडिय़ा खेमा, निमाड़ी, वाचाखेड़ी, बड़ागांव, संडावदा के किसानों को लाभ होगा। संदला, सुरेल के आसपास के गांवों का जलस्तर भी बढ़ेगा।

कुड़ेल नदी पर डेम निर्माण की मांग दोहराई
अपने प्रवास के दौरान पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने ग्राम बोरदिया में कुड़ेल नदी पर डेम निर्माण की मांग दोहराई। गत दिनों मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ 22 लाख रुपए डेम निर्माण के लिए देने की घोषणा की थी। पूर्व विधायक ने बातया था कि कुडेल नदी पर बोरदिया में डेम बनने से बोरदिया, रूनखेड़ा, नरेड़ीपाता, नरेड़ी हनुमान, पानवासा, बेहलोला आदि गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा।

Share:

लोगों के लिए जल्द खुलेगा Smart Swimming Pool

Mon Mar 7 , 2022
तैयार होने के बाद कोरोना के कारण दो साल रहा बंद-आज खेल संगठन के साथ होगी बैठक उज्जैन। करीब साढ़े 7 करोड़ की लागत से 2 साल पहले नगर निगम ने नजर अली मिल परिसर में स्मार्ट स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया था। इसका शुभारंभ भी हो गया था लेकिन कोरोना के कारण दो साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved