मुंबई। बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देखते बनती है। चाहे उनका जन्मदिन हो या उनकी कोई फिल्म फैंस हमेशा से उन्हें देखने के लिए काफी उत्सुक रहते है। फिल्म जीरो के बाद अब शाहरुख लगभग चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है, जिसे देखकर फैंस खुश हैं कि आखिरकार उनके फेवरेट एक्टर ने शूटिंग शुरू कर दी है। बता दे कि अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। जहां सारे सेलेब्स अपना न्यू ईयर वीकेंड मना रहे हैं, वहीं शाहरुख अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग करते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक शाहरुख के कई फैन पेजों ने यह दावा भी किया है कि शाहरुख की यह तस्वीर फिल्म के सेट पर ली गई है।सामने आई तस्वीर में शाहरुख ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर में शाहरुख के साथ असम के रहने वाले अभिनेता दिगंता हजारिका भी है। जिन्होंने हिंदी और असम दोनों फिल्मों में काम किया हुआ है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और तस्वीर के मुताबिक दिगंता भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
गौरतलभ है कि दिगंता ने सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो पोस्ट की थी और इसे कैप्शन दिया था, “सफलता एक अच्छी शिक्षक नहीं है, असफलता आपको और भी ज्यादा हंबल बनाती है। शाहरुख की तारीफ करते हुए लिखा था कि वह बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता हैं, फिर भी सबसे विनम्र इंसान हैं. हालांकि बाद में दिगंता ने इस पोस्ट डिलीट कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved