मुंबई: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन शानदार कमाई की है. पूजा बनकर आयुष्मान खुराना लोगों को लुभा रहे हैं. सनी देओल की गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर के सामने आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 का टिक पाना बड़ी कामयाबी है. पिछले 3 सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना के लिए ‘ड्रीम गर्ल 2’ करियर की बेहतरीन फिल्म साबित हो रही है.
ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन 10 करोड़ के आस-पास कमाई की थी. फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही लागत वसूल कर ली थी. अब आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 रिलीज के 8 दिन में 72 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है. माना जा रहा है कि इस वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ के आस-पास पहुंच सकती है.
आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. उन्होंने एक से एक शानदार फिल्में की हैं. लेकिन कम बजट में हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना पिछले कुछ समय से फ्लॉप साबित हो रहे हैं. साल 2019 में आई आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ हिट रही थी. इसके बाद आयुष्मान खुराना ने एन एक्शन हीरो, डॉक्टर जी, अनेक और चंढीगड़ करे आशिकी जैसी फ्लॉप फिल्में दी है.
अब लंबे वक्त के बाद बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान का जादू चला है. ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ अन्नया पांडे ने लीड एक्ट्रेस हैं. हालांकि पूरी फिल्म आयुष्मान के इर्द-गर्द ही घूमती है. ड्रीम गर्ल के बाद अब ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. साल 2019 में ‘ड्रीम गर्ल’ ने भी दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था. ड्रीम गर्ल ने 142.26 करोड़ का कलेक्शन किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved