नई दिल्ली (New Dehli) । ज्योतिष विद्या (astrology)के अनुसार, शनि ग्रह और शुक्र ग्रह मित्र ग्रह (friendly planet)माने जाते हैं। वहीं, करीब 30 सालों के बाद 2024 में शुक्र और शनि की युति (conjunction of saturn)बनने वाली है, जो काफी खास (Special)मानी जा रही है। 2024 में शनि देव कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे, जहां साल की शुरुआत में ही शुक्र भी प्रवेश करेंगे। ऐसे में कुंभ राशि में शुक्र और शनि की युति बनने से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए आइए जानते हैं कुंभ राशि में शनि और शुक्र की युति बनने से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है-
वृषभ राशि
शनि और शुक्र की युति वृषभ राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है। इस दौरान आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाएगी। व्यापारी को व्यापार से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय शुभ माना जा रहा है। करियर में सोच समझकर डिसीजन लेने की जरूरत है।
मेष राशि
मेष राशि की जातकों के लिए कुंभ राशि में बनी शनि शुक्र की युति फायदेमंद साबित हो सकती है। शुक्र के शुभ प्रभाव से आपकी इंकम बढ़ने की संभावना है। वहीं, धन आगमन के योग बन रहे हैं। करियर लाइफ में आ रही दिक्कतें दूर होंगी। लव लाइफ में भी रोमांस बना रहेगा।
मकर राशि
शुक्र शनि की युति बनने से मकर राशि वालों को फायदा होने की संभावना जताई जा रही है। अचानक से धन लाभ हो सकता है। कॉन्फिडेंस से भरपूर रहेंगे वहीं, करियर से जुड़े जरूरी टास्क भी मिल सकते हैं। हेल्दी रहेंगे और ट्रैवल भी कर सकते हैं। कुछ नए लोगों से मुलाकात होना भी संभव है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved