img-fluid

मध्य प्रदेश में 26 साल बाद दो पूर्व CM ठोक रहे ताल, इससे पहले इन दिग्गजों को मिली थी हार

April 07, 2024

 

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) के लिए सियासी उठापटक जारी है. चौक चौराहों (square intersections) पुरानी चुनावी यादों को लेकर चर्चाएं हो रही है. एक ऐसी ही चर्चा चौक चौराहों से सामने आई है, जिसमें बताया कि जा रहा है कि 26 साल बाद फिर संयोग आया कि दो पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) चुनावी मैदान में उतरे हैं.

इससे पहले मध्य प्रदेश में 26 साल पहले दो पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा और अर्जुन सिंह चुनाव लड़े थे. हालांकि इन दोनों को ही का सामना करना पड़ा था.

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनावी रण जारी है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 29 में से 28 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार बीजेपी दावा कर रही है कि वह मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जात हासिल करेगी. इस दावे के यकीनी बनाने के लिए बीजेपी पुरजोर कोशिश कर रही है.

बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महज एक सीट पर सिमट कर रह गई थी, ऐसे इस बार कांग्रेस भी सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. विदिशा संसदीय सीट से जहां शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी हैं, तो वहीं राजगढ़ लोकसभा सीट से 77 वर्षीय दिग्विजय सिंह कांग्रेस उम्मीदवार हैं.


गौरतलब है कि साल 1998 में हुए लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री भी चुनावी मैदान में उतरे थे. बीजेपी ने पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा को छिंदवाड़ा से कमलनाथ के सामने प्रत्याशी बनाया था. हालांकि उन्हें इस चुनाव में 1 लाख 53 हजार 398 मतों से हार का सामना करना पड़ा था.

साल 1998 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह भी इसी साल होशंगाबाद लोकसभा से चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में अर्जुन सिंह भी चुनाव हार गए थे, उन्हें बीजेपी के सरताज सिंह के सामने 68 हजार 981 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

26 साल बाद दो पूर्व सीएम लड़ रहे हैं चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की और से दो पूर्व सीएम चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उतारा है तो वहीं राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मतदाताओं को साधने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. दिग्विजिय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाल रहे है.

तत्कालीन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपने संसदीय क्षेत्र में हर दिन दौरे कर रहे हैं. खास बात यह है कि विदिशा संसदीय सीट से शिवराज सिंह चौहान पहले पांच बार सांसद रह चुके हैं, तो वहीं दिग्विजय सिंह भी राजगढ़ सीट से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं.

Share:

लंबे समय तक 'लिव-इन' में रहने वाली महिला भी गुजारा भत्ता पाने की हकदार, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Sun Apr 7 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाईकोर्ट (High Cort) ने ‘लिव-इन’ (‘live-in’) में रहने वाली महिला (Women) को भरण-पोषण (Maintenance) का अधिकारी माना है. जस्टिस जीएस आहलूवालिया की एकलपीठ ने अपने एक आदेश में कहा कि किसी व्यक्ति के साथ लंबे समय तक लिव-इन में रहने वाली महिला अलग होने पर भरण-पोषण पाने की अधिकारी है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved