• img-fluid

    2 साल बाद बिना किसी बंदिश के मनाया नव वर्ष का जश्न

  • January 01, 2023

    • वर्ष के पहले दिन राजधानी के सभी पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़

    भोपाल। दुनिया में नव वर्ष 2023 का शुभारंभ हो चुका है। दो साल बाद बगैर किसी बंदिश के लोगों ने खासकर भोपाल वासियों ने नव-वर्ष के स्वागत में जमकर जश्न मनाया। घड़ी के कांटों ने रात में जैसे ही 12 बजे आपस में एक-दूसरे को छुआ, लोग जमकर झूम उठे। जगह जगह आतिशबाजी की गई। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई देते हुए नव-वर्ष की शुभकामनाएं दीं। होटल, रेस्टोरेंट्स और रिजॉट्र्स में देर रात तक पार्टियों का दौर चलता रहा। राजधानी में प्रमुख आयोजन बोट क्लब पर हुआ, जहां पर साल के आखिरी दिन जश्न-ए-भोपाल की शाम में जहां एक ओर इंडी राक का तड़का लगा, वहीं कनिष्क सेठ ट्रायो ने रंगी सारी गुलाबी चुनरिया… गाने से जाती हुई शाम को रंगों से भर दिया।


    मध्यप्रदेश पर्यटन के तत्वावधान में हो रहे जश्न-ए-भोपाल की आखिरी शाम सजी। फिडिल क्राफ्ट बैंड के लीड सिंगर गौरव काडू ने मैं चला ाऊंगा… गाना सुनाया तो वन्स मोर की आवाज से युवाओं ने जोश भर दिया।
    राम के नाम पर लिखा गया गाना राम-राम… सुनते ही युवा झूमने पर मजबूर हुए तो कुछ ने भीड़ से अलग अपने डांस मूव्स दिखाते हुए आने वाले नए साल का स्वागत किया। हाल ही में आई फिल्म जुगजुग जियो में रंगी सारी गाने से अपनी पहचान बना चुके कनिष्क सेठ ने अपने बैंड के साथ प्रस्तुति दी। कनिष्क सेठ ने चश्म-ए-मस्ती पर ट्रांस का तड़का लगाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा, अंत में आने को है ख्वाब… गाना गाकर नए साल का स्वागत किया। आसमान जहां सितारों और चांद के साथ रोशन था वहीं आतिशबाजी ने उस रोशनी पर रंग भरते हुए नए साल की पहली तारीख का स्वागत किया। देर रात तक चले साल के इस आखिरी इवेंट और नए कलाकारों से मिल कर म्यूजिक लवर्स और भोपालाइट्स सेल्फी, फोटो लेते हुए खूब खुश नजर आए।

    Share:

    10 साल में सबसे गर्म रहा दिसंबर जनवरी में बढ़ेगी ठिठुरन...

    Sun Jan 1 , 2023
    नए साल में 5-6 जनवरी को गिर सकता है मावठा भोपाल। मध्यप्रदेश में दिसंबर महीना भले ही 10 साल में सबसे गर्म रहा, लेकिन नया साल ठंड लेकर आएगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में मौसम बदल जाएगा। इस दौरान मावठा गिरेगा। इसकी एंट्री जबलपुर से होगी। यह भोपाल के पास तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved