उज्जैन। आज अप्रैल का पहला दिन है। पिछले 4 दिनों से चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। राहत पाने के लिए धड़ल्ले से एसी, कूलर, पंखों का सहारा ले रहे हैं। इससे बिजली की रिकॉर्ड स्तर पर खपत बढ़ गई है। पिछले 1 सप्ताह में बिजली खपत में केवल इंदौर शहर में रोजाना 15 लाख यूनिट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
गर्मी के दिनों में शहरी क्षेत्रों में बिजली की खपत हमेशा ही बढ़ती है, लेकिन इस बार सूरज का पारा चढ़ा हुआ है और लोगों को सामान्य से ज्यादा दिन और रात के समय गर्मी का एहसास हो रहा है। इससे राहत पाने के लिए लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा ले रहे हैं। अकेले इंदौर शहर में मार्च के आखिरी दिनों में बिजली की खपत रोजाना एक करोड़ यूनिट को पार कर रही है, जो कि एक-डेढ़ सप्ताह पहले 85 लाख यूनिट के करीब चल रही थी। यह कोरोना काल के 2 साल बाद पहली बार बिजली की खपत इस स्तर तक पहुंची है। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में गर्मी के दौरान बिजली की सप्लाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। कार्यपालक निदेशक आपूर्ति गजरा मेहता ने बताया कि गर्मी के दिनों में उज्जैन-इंदौर संभाग में रोजाना 8.70 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हो रही है। अकेले इंदौर शहर में एक करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली खपत दर्ज की जा रही है, जो कि इस समय की रिकॉर्ड बिजली खपत है।
उधर मेंटेनेंस… इधर बत्ती गुल
बिजली कंपनी उपकरणों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मेंटेनेंस भी लगातार कर रही है। इससे शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह के समय 2 से 3 घंटे बत्ती गुल रहती है। उज्जैन शहर में पारा जहां 39.7 डिग्री दिन में और रात के समय 21.2 डिग्री की गर्मी से लोग परेशान हैं, वही सुबह सुबह 8 से 11 के बीच मेंटेनेंस के नाम पर हो रही बत्ती गुल से लोग बिजली कंपनी को कोस रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved