• img-fluid

    2 महीने बाद बेकार हो जाएगी कोवैक्सीन की 5 करोड़ डोज, कंपनी को नहीं मिल रहा कोई खरीददार

  • November 06, 2022

    नई दिल्ली: भारत बायोटेक के पास कोविड-19 वैक्सीन की करीब पांच करोड़ खुराक बची हुई है. इनकी इस्तेमाल करने की समयसीमा (एक्सपाइरी डेट) अगले साल की शुरुआत में खत्म हो जाएगी. कम मांग के कारण इनका कोई खरीददार नहीं है. टीके की मांग कम होने के कारण भारत बायोटेक ने इस साल की शुरुआत में दो खुराक वाले कोवैक्सीन टीके का उत्पादन रोक दिया था. हालांकि, इसने 2021 के अंत तक एक अरब खुराकों का उत्पादन कर दिया था.

    सूत्रों ने बताया कि भारत बायोटेक के पास थोक में कोवैक्सीन की 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं और शीशियों में तकरीबन पांच करोड़ खुराक इस्तेमाल के लिए तैयार हैं. टीके की मांग कम होने के कारण इस साल की शुरुआत में सात महीने पहले कोवैक्सीन का उत्पादन रोक दिया गया था. उन्होंने कहा, शीशियों में कोवैक्सीन की खुराकों को इस्तेमाल करने की समयसीमा 2023 की शुरुआत में खत्म होनी है जिससे कंपनी को घाटा होगा.


    कंपनी को होगा काफी नुकसान
    अभी यह पता नहीं चला है कि अगले साल पांच करोड़ खुराकों के बेकार होने से भारत बायोटेक को कितना नुकसान होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में शनिवार को कोविड-19 के 1,082 नए मामले आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 15,200 रह गई. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

    वैश्विक स्तर पर कोरोना का खतरा घटा
    दुनियाभर में संक्रमण की दर कम होने के कारण कोवैक्सीन के निर्यात पर बेहद खराब असर पड़ा है. सूत्रों ने कहा, वैश्विक स्तर पर अब कोविड-19 को खतरा नहीं माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस साल अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र की खरीद एजेंसियों के जरिए कोवैक्सीन की आपूर्ति निलंबित करने की पुष्टि की थी और इस टीके का इस्तेमाल कर रहे देशों को उचित कार्रवाई करने की सिफारिश की थी. वर्ष 2021 में कोविड-19 संक्रमण जब चरम पर था तो ब्राजील सरकार ने एक विवाद के बाद कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराक के आयात के अपने फैसले को निलंबित कर दिया था.

    Share:

    भारतीय जनता पार्टी बागियों से परेशान है हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में

    Sun Nov 6 , 2022
    शिमला । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में (In Himachal Pradesh Assembly Elections) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) बागियों से (By Rebels) परेशान है (Is Troubled) । भाजपा द्वारा 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाने के बाद पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ा है। इन विधायकों ने पार्टी के विरुद्ध बगावत के सुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved