img-fluid

18 महीने बाद आज हुई जनसुनवाई में 50 लोग पहुँचे, कलेक्टर भी रहे

September 21, 2021

उज्जैन। लगभग 18 महीने बाद आज से कलेक्टोरेट समेत सभी विभागों में जनसुनवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर की सुनवाई में आज सुबह 50 से अधिक लोग बृहस्पति भवन पहुँचे और शिकायतें दर्ज कराई। एसपी कार्यालय में भी पहले दिन दहेज प्रताडऩा सहित अन्य परेशानियाँ लेकर लोग पहुँचे।



उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण पिछले 18 महीनों से सभी विभागों में जन सुनवाई बंद रखी गई थी। शासन के आदेश के बाद आज से इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण पिछले 18 महीनों से सभी विभागों में जन सुनवाई बंद रखी गई थी। शासन के आदेश के बाद आज से इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर की जनसुनवाई में आज सुबह कोठी पर 50-60 लोग पहुंचे इसमें ज्यादातर शिकायतें बीपीएल कार्ड को लेकर तथा भरण पोषण जैसे मामलों की थी। इसी तरह एसपी कार्यालय पर भी जनसुनवाई में सुबह पुत्री को दहेज के लिए परेशान करने की शिकायत लेकर वमूल पिता असगर अली निवासी रोजा कंपाउंड पहुंचे तथा उन्होंने शिकायत की। जनसुनवाई में हालांकि आज सुबह एसपी उपस्थित नहीं थे। उनके स्थान पर एएसपी आकाश भूरिया ने सुनवाई की। नगर निगम में भी लोग कई शिकायतें लेकर पहुँचे।

Share:

मुख्यमंत्री चौहान ने महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर दु:ख व्यक्त किया

Tue Sep 21 , 2021
भोपाल! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज (President of Akhil Bharatiya Akhara Parishad Pujya Mahant Narendra Giri Ji Maharaj) के अवसान पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूज्य स्वामी जी द्वारा समाज के कल्याण में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved