img-fluid

Gold-Silver Prices Today: 16 महीने बाद सोने के दाम में आई भारी गिरावट, चांदी भी लुढ़की

July 22, 2022


नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी (Recession) की आशंका के बाद भी सोने की कीमतों (Gold Prices) में गिरावट जारी है. आम तौर पर मंदी, युद्ध आदि जैसे संकट आने पर सोने की कीमतें बढ़ती हैं, लेकिन इस बार हालात बदले हुए हैं. अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड (Treasury Yield) बढ़ने और डॉलर के मजबूत (Dollar Rising) होने से सोने में गिरावट आ रही है. इस कारण गुरुवार को सोने की वैश्विक कीमतें (Gold Global Prices) कम होकर करीब एक साल के निचले स्तर पर आ गई. इसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज सोने का भाव घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन कम होकर 16 महीने में सबसे सस्ता हो गया है.

ग्लोबल मार्केट में इतना सस्ता हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट में हाजिर बाजार में सोने का भाव आज (US Gold Spot Prices) 0.5 फीसदी गिरकर 1,687.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यह अगस्त 2021 की शुरुआत के बाद से सोने का सबसे निचला स्तर है. वहीं अमेरिका में गोल्ड फ्यूचर की कीमत (US Gold Future Prices) 0.6 फीसदी कम होकर 1,687.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी तेजी से गिरावट आ रही है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सिल्वर का भाव (US Silver Spot Prices) 0.9 फीसदी कम होकर 18.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. प्लैटिनम (Platinum Prices) भी 0.7 फीसदी सस्ता होकर 852.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि पैलेडियम (Palladium Prices) में मामूली तेजी देखने को मिली और इसका भाव 0.1 फीसदी चढ़कर 1,863.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.


इन कारणों से कम हो रहा सोने का भाव
अमेरिकी डॉलर में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी आ रही है. डॉलर 20 साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने के करीब है. वहीं अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड 10 साल में सबसे ज्यादा है. इस कारण निवेशकों के सामने सुरक्षित निवेश के बेहतर रिटर्न वाले उपाय उपलब्ध हैं. सोना समेत अधिकांश महंगी धातुओं की कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण यही है. फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की ब्याज दर बढ़ोतरी इसमें और योगदान दे रही है. फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह होने जा रही नीतिगत बैठक में ब्याज दर (Federal Reserve Rate Hike) एक झटके में 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर सकता है.

घरेलू बाजार में सोना हुआ इतना सस्ता
घरेलू बाजार की बात करें तो IBJA के अनुसार, गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 371 रुपये गिरकर 50,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. इसी तरह 23 कैरेट वाला सोना गिरकर 49,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. IBJA के अनुसार, आज 22 कैरेट वाला सोना 45,967 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 37,637 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 29,356 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. यह 2021 की शुरुआत के बाद से सोने का सबसे कम भाव है. घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी आज 630 रुपये सस्ती हुई और गिरकर 54,737 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाना बेअसर
सरकार ने हाल ही में सोने के आयात पर बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी (Basic Import Duty) को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है. इससे पहले इसकी दर 7.5 फीसदी थी. भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को ज्यादातर सोना आयात करना पड़ता है. कच्चा तेल के बाद सोना भारत के इम्पोर्ट बिल (Import Bill) के सबसे बड़े कंपोनेंट में से एक है. सरकार ने शुल्क कम करने का फैसला सोने की डिमांड को कम करने के लिए लिया था. हालांकि ग्लोबल मार्केट में भाव कम होने से भारत में भी सोना सस्ता हो रहा है. बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में और गिरावट देखने के मिल सकती है.

Share:

पाकिस्तान में बिजली कटौती व दर वृद्धि के विरुद्ध रैली आज, जमात-ए-इस्लामी ने कहा- हक दो कराची को

Fri Jul 22 , 2022
कराची। पाकिस्तान में चीन के साथ कई विद्युत परियोजनाओं पर काम होने के बावजूद बिजली का संकट चरम पर है। हालात यह है कि कई जगह 16 घंटे की बिजली कटौती जारी है जबकि बिजली दरें काफी बढ़ी हुई हैं। इसके हल विरोध में जमात-ए-इस्लामी (JI) शुक्रवार को रैली करने जा रही है। जेआई प्रमुख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved